Barabanki:
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में छात्रों से भरी स्कूल वैन में खुलेआम LPG गैस रिफिलिंग का वीडियो वायरल। प्रशासन और शिक्षा विभाग की लापरवाही से मासूम बच्चों की जान पर मंडराया खतरा।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने प्रशासन और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रों से भरी स्कूल वैन में खुलेआम LPG गैस रिफिलिंग की जा रही है।
वीडियो में वैन के अंदर मासूम बच्चे बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनकी जान को खतरे में डालते हुए चालक सड़क किनारे अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग कराता नज़र आ रहा है। इतना ही नहीं, वैन की छत पर बच्चों के स्कूल बैग भी रखे हुए हैं।

अवैध गैस रिफिलिंग से हो सकता था बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार यह वैन मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बीआरजी स्कूल की बताई जा रही है। गौरतलब है कि जिले में पहले भी अवैध LPG गैस रिफिलिंग के दौरान आग लगने और हादसे होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद प्रशासन और संबंधित विभागों ने अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
प्रशासन और शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवाल
मासूम बच्चों की सुरक्षा को दरकिनार कर खुलेआम हो रही इस खतरनाक लापरवाही ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सवाल यह है कि क्या स्कूल प्रबंधन और प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के प्रति इतना लापरवाह हो सकता है? अगर रिफिलिंग के दौरान ज़रा सी चिंगारी निकल जाती तो दर्जनों मासूमों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी।
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन, वाहन चालक और अवैध रिफिलिंग कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही प्रशासन को जिले में चल रही ऐसी अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी बनी अखाड़ा, ABVP कार्यकर्ताओं और LLB छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दो दर्जन से ज्यादा घायल
-
Barabanki: लाठीचार्ज के विरोध में DM आवास पर ABVP का उग्र प्रदर्शन, आवास में फेंका जलता हुआ पुतला, जमकर लगाए पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे
-
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह का गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया वायरल
-
Barabanki News: शादी का झांसा देकर महिला से तीन साल तक दुष्कर्म, गर्भवती होने पर फरार हुआ आरोपी, केस दर्ज
-
Barabanki News: लेखपाल और नायब तहसीलदार ने घर आकर धमकाया, DM ऑफिस में प्रार्थना पत्र लेने से किया गया इंकार, पीड़ितों को रजिस्टर्ड डाक से भेजनी पड़ी फरियाद; जाने क्या है पूरा मामला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















