Barabanki: मासूम बच्चों से भरी स्कूल वैन में LPG गैस की अवैध रिफिलिंग, कटघरे में ज़िला प्रशासन और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार!

Barabanki:

बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में छात्रों से भरी स्कूल वैन में खुलेआम LPG गैस रिफिलिंग का वीडियो वायरल। प्रशासन और शिक्षा विभाग की लापरवाही से मासूम बच्चों की जान पर मंडराया खतरा।

Barabanki News

 

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने प्रशासन और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रों से भरी स्कूल वैन में खुलेआम LPG गैस रिफिलिंग की जा रही है।

वीडियो में वैन के अंदर मासूम बच्चे बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनकी जान को खतरे में डालते हुए चालक सड़क किनारे अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग कराता नज़र आ रहा है। इतना ही नहीं, वैन की छत पर बच्चों के स्कूल बैग भी रखे हुए हैं।

Barabanki: मासूम बच्चों से भरी स्कूल वैन में LPG गैस की अवैध रिफिलिंग, कटघरे में ज़िला प्रशासन और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार!

अवैध गैस रिफिलिंग से हो सकता था बड़ा हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार यह वैन मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बीआरजी स्कूल की बताई जा रही है। गौरतलब है कि जिले में पहले भी अवैध LPG गैस रिफिलिंग के दौरान आग लगने और हादसे होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद प्रशासन और संबंधित विभागों ने अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

प्रशासन और शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवाल

मासूम बच्चों की सुरक्षा को दरकिनार कर खुलेआम हो रही इस खतरनाक लापरवाही ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सवाल यह है कि क्या स्कूल प्रबंधन और प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के प्रति इतना लापरवाह हो सकता है? अगर रिफिलिंग के दौरान ज़रा सी चिंगारी निकल जाती तो दर्जनों मासूमों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन, वाहन चालक और अवैध रिफिलिंग कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही प्रशासन को जिले में चल रही ऐसी अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!