Barabanki: मासूम के सीने में आर-पार घुसी स्कूल गेट की नुकीली सरिया, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरसेल गाँव में पतंग उड़ाने के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गाँव के प्राथमिक विद्यालय के पास 14 वर्षीय आयुष कुमार पतंग उड़ा रहा था, तभी उसकी पतंग स्कूल के अंदर जा गिरी। पतंग लेने के लिए जैसे ही वह स्कूल के गेट से अंदर जाने लगा, गेट में लगी नुकीली सरिया उसके दाहिने सीने में घुस गई। सरिया सीने को आर-पार कर गई, जिससे आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना और तत्काल मदद
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल आयुष को सरिया से बाहर निकाला और उसे उसके घर पहुँचाया। बच्चे की यह हालत देखकर परिजन सन्न रह गए। बिना समय गंवाए, वे तुरंत आयुष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर ले गए।
बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने आयुष को प्राथमिक उपचार दिया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया। हालांकि, आयुष के परिजन ने बेहतर इलाज की उम्मीद में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
आयुष, संतराम का पुत्र है और गुरसेल गाँव का ही रहने वाला है। इस घटना ने पूरे गाँव में शोक और चिंता का माहौल बना दिया है।
रिपोर्ट – हरीश कुमार 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!