
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के नगर कोतवाली इलाक़े में मामूली सी बात पर महिन्द्रा थार गाड़ी सवार दबंग युवको ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी। जिससे लखनऊ निवासी बाइक सवार की मौक़े पर ही मौत हो गयी। सरेशाम हुई इस दुस्साहसिक घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है।वही पुलिस मौक़े से फरार हुए थार कार सवार दबंगों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब छह बजे नगर कोतवाली क्षेत्र में बाराबंकी-लखनऊ हाईवे पर सफेदाबाद इलाक़े के केवाड़ी मोड़ पर लाल रंग की एक महिन्द्रा थार गाड़ी और ऑटो में टक्कर हो गयी। जिसे लेकर थार सवार दो युवकों और ऑटो चालक के बीच विवाद हो रहा था। इसी बीच बाइक से जा रहे एक युवक ने बीच बचाव का प्रयास किया तो थार सवार एक युवक ने उसके पेट मे पिस्टल सटाकर गोली मार दी। युवक के गिरते ही थार सवार दोनों युवक भाग निकले। सरेशाम हाइवे पर हुई इस घटना के बाद मौके पर दहशत फैल गई।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान सुमित ओझा (29वर्ष) पुत्र स्व0 उमेश ओझा निवासी मोहल्ला फतेहगंज थाना नाका, जनपद लखनऊ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुमित हाइवे पर स्थित एक कम्पनी में इंजीनियर था और अपनी डयूटी पूरी कर वापस घर जा रहा था। इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे थार गाड़ी के नंबर और हत्यारों की तलाश की जा रही है, बहुत जल्द हत्यारों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,734
















