Barabanki: मामूली बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते नरकीय जीवन जीने को मजबूर है ग्रामीण

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
विकास खंड त्रिवेदीगंज की कोलाहदा ग्राम पंचायत का राजा का पुरवा गाँव आज भी विकास से कोसों दूर है, जहाँ के ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। हाल ही में हुई मामूली बारिश ने पंचायत में हुए विकास कार्यों के दावों की पोल खोल दी है, जहाँ ग्रामीणों को बजबजाते कीचड़ भरे रास्तों और संक्रमण फैलने के डर के साथ जीना पड़ रहा है।
बदहाल रास्ते और स्वास्थ्य का खतरा
गाँव की स्थिति इतनी बदतर है कि यहाँ तक एंबुलेंस भी नहीं पहुँच सकती। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव के सभी रास्ते कच्चे हैं और नालियों का कोई उचित प्रबंध नहीं है। ऐसी स्थिति में, बारिश का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और देखते ही देखते यह कीचड़ का रूप ले लेता है, जिससे रास्तों से निकलना दूभर हो जाता है।
पैदल चलने वाले राहगीरों, ग्रामीणों और यहाँ तक कि स्कूली बच्चों के लिए भी आवागमन में भारी समस्याएँ आती हैं। कीचड़ भरे रास्तों पर फिसलकर लोग हर रोज चोटिल हो रहे हैं। स्कूली बच्चे विशेष रूप से परेशान हैं, क्योंकि कीचड़ से गुजरते समय उनकी यूनिफॉर्म खराब हो जाती है। इसके अलावा, चारों ओर फैली गंदगी के कारण गाँव में बीमारियाँ फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है।
धँसी इंटरलॉकिंग रोड और नाली की समस्या
हाल में ही गाँव के अंदर बनाई गई इंटरलाकिंग रोड भी धँस गई है, जिससे जलभराव की समस्या और बढ़ गई है। गाँव के अंदर नाली निर्माण न होने से उत्पन्न हुई समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है।
जनप्रतिनिधियों से गुहार, अब मुख्यमंत्री से शिकायत की तैयारी
ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी इस गंभीर समस्या को हल करने की गुहार लगाई है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है। गाँव में विकास न होने से गुस्साए मैकुलाल, संतोष शुक्ला, धीरेंद्र यादव, रामकुमार शुक्ला, संतोष शर्मा, रचित शुक्ला, मोहरम अली, देवी यादव, बेचा यादव और राकेश यादव, बबलू अली जैसे ग्रामीणों ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी आपबीती सुनाई।
उनका कहना है कि ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत करने पर भी इस जटिल समस्या का कोई हल नहीं निकला। इस गंभीर समस्या और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से आक्रोशित ग्रामीणों ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने की योजना बनाई है। 
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!