मसौली-बाराबंकी।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के बगला बाजार के निकट शनिवार को ई-रिक्शा में बैठकर जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर भाग रहे युवक की बाईक असुंतलित होकर गिर पड़ी। बाइक छोड़कर पैदल ही खेतो की तरफ भागे युवक को खेतो के काम कर रहे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मसौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूलीगंज निवासी गुड्डू गौतम अपनी पत्नी उषा देवी के साथ लखनऊ के तिवारीगंज उत्तर धौना मे किराये का कमरा लेकर रहते है। शुक्रवार को उषा देवी अपनी समधिन के दाह संस्कार मे शामिल होने के लिए अपनी बड़ी पुत्री के साथ ई-रिक्शा पर बैठकर सोहिलपुर जा रही थी। जैदपुर मार्ग पर बंगला बाजार के निकट बाइक नंबर यूपी 41 एल 2003 से आया झपटमार युवक जैसे ही गले मे पहने मंगलसूत्र को झपटकर भागने लगा उसकी बाइक असुंतलित होकर गिर पड़ी।
यह भी पढ़े : Barabanki: केसीसी लोन अदा किए बिना ही बेच डाली बंधक ज़मीन, बैंक मैनेजर ने दो किसानों पर दर्ज कराई FIR
पकड़े जाने से बचने के लिये युवक बाइक छोड़ पैदल ही खेतो की ओर भागा। तभी खेतो मे काम कर रहे लोगो ने पकड़ कर सफदरगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उक्त चोर द्वारा गले से खींचे गए मंगलसूत्र को फेंक देने की बात बतायी गयी। सफदरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से अभी कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – मिर्ज़ा आसिफ हुसैन
यह भी पढ़े : Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
510
















