
बाराबंकी-यूपी।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे मसौली पुलिस ने 20 दिन पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्ज़े से एक अदद अवैध देशी तमंचा व चाकू बरामद होने पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे उपनिरीक्षक रमेश्चंद्र, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, हेड कांस्टेबल लवकुश सिंह, मिथुन गिरि द्वारा थाना क्षेत्र के डुबकी मोड़, सादामऊ से ग्राम शहाबपुर निवासी मोहम्मद सालिम पुत्र मोहम्मद सुलेमान व मोहम्मद जासिम पुत्र मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 20 दिन पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई स्पेलन्डर मोटरसाइकिल नम्बर UP 41 AN 9238, एक अदद देशी तमंचा .12 बोर मय एक अदद जिन्दा करातूस व एक अदद अवैध चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
314
















