Barabanki: मंडलायुक्त व आईजी ने किया सावनी मेले का स्थलीय निरीक्षण, डीएम-एसपी को दिए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
आज, मंगलवार को अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल और पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बाराबंकी स्थित सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा धाम का दौरा कर सावनी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेला व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने शिव भक्तों को सुगमतापूर्वक जलाभिषेक कराने के लिए की गई सभी तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने जिलाधिकारी शशांक कुमार त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय से व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान, मंडलायुक्त और आईजी ने सर्वप्रथम श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग का जायजा लिया और उस पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। अभरण सरोवर तालाब पर पहुंचकर उन्होंने जल की उपलब्धता और श्रद्धालुओं की संभावित संख्या के बारे में जानकारी ली, साथ ही उचित प्रकाश व्यवस्था और लाउडस्पीकर लगाने के निर्देश भी दिए। बरसात के मौसम को देखते हुए, उन्होंने विद्युत पोलों पर सुरक्षा कवच लगाने और करंट उतरने की किसी भी संभावना पर विशेषज्ञ टीम के साथ विद्युत विभाग को सतर्क रहने को कहा।

स्नान घाटों और पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और पूरे मेला क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। अधिकारियों ने बीते सोमवार को बैरिकेडिंग के बीच लगे श्रद्धालुओं की भीड़ की फुटेज भी देखी। निरीक्षण के दौरान लोधेश्वर महादेवा कॉरिडोर की प्रगति के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गई। इसके उपरांत, मंडलायुक्त और आईजी ने आदि देव महादेव का जलाभिषेक कर जन कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजन तिवारी, सीएमओ अवधेश कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी, एई बाढ़ खंड शशिकांत सिंह, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी अजित पटेल, एसडीएम विवेक शील यादव, सीओ गरिमा पंत, आलोक पाठक, जटाशंकर मिश्रा, कोतवाल अनिल कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार व देवेंद्र कुमार सिंह, महादेव चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोधेश्वर महादेवा कॉरिडोर को मिलेगी गति
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बाराबंकी का लोधेश्वर महादेवा एक सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जिससे लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। सावन मास में सोमवार का विशेष महत्व है, और विभिन्न जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मेले की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं और इन व्यवस्थाओं को और भी बेहतर तरीके से किए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
कमिश्नर ने यह भी बताया कि 200 करोड़ रुपये की लागत से लोधेश्वर महादेवा कॉरिडोर को विकसित किए जाने की मंजूरी मिल गई है। भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण होते ही विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कॉरिडोर का निर्माण हो जाने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!