Barabanki: भीषण सड़क हादसे में घायल 20 वर्षीय युवक की मौत, विधवा मां का इकलौता सहारा था मृतक, मचा कोहराम

 


बाराबंकी, यूपी।
शुक्रवार दोपहर मसौली थाना क्षेत्र के बांसा-बड़ागांव मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय युवक की दुखद मृत्यु हो गई। दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक ने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार करीब 12 बजे हनुमान मंदिर के निकट दो अपाचे बाइक आपस में टकरा गईं। इस टक्कर में सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ी निवासी अंकित यादव (पुत्र सुभाष) और दूसरी बाइक पर सवार मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी करन (पुत्र सुरेश), रंजीत (पुत्र बाले) और विनय मौर्य (पुत्र ईश्वरदीन) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान रात में 20 वर्षीय करन (पुत्र सुरेश चंद्र वर्मा) की मृत्यु हो गई। करन के परिजन शव को लेकर घर आ गए। सूचना मिलने पर मसौली पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेटे की मौत से बुझ गया विधवा सुभाषिनी के घर का चिराग
इस दुर्घटना में करन की मौत से उसकी विधवा माँ सुभाषिनी के घर का इकलौता चिराग बुझ गया है। करन के पिता सुरेश चंद्र वर्मा की दो वर्ष पूर्व दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। करन ही अपनी माँ की एकमात्र संतान और उनके जीवन का सहारा था। वह पेशे से एक प्राइवेट ड्राइवर था और अपनी कमाई से परिवार का भरण-पोषण करता था। बेटे की मौत के बाद विधवा माँ के सामने अब जीवन-यापन की गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है। माँ का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!