Barabanki: भाजपा नेता के भाई की शर्मनाक करतूत, साथी से कराया महिला का रेप; फिर वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल, बदनामी के डर से पीड़िता ने पी कीटनाशक, हालत गंभीर 

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक भाजपा नेता के रिश्तेदार पर अपने सहयोगी से एक महिला का रेप करवाने और फिर उस कृत्य का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का संगीन आरोप लगा है। बदनामी के डर से पीड़िता ने कीटनाशक दवा पी ली, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के पति ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
यह पूरा मामला जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता का पति केरल में नौकरी करता है और महिला यहाँ गाँव में अपने परिवार के साथ रहती है। महिला के पति द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, आरोप है कि भाजपा नेता अम्बरीष रावत के भाई विनोद रावत का महिला के घर आना जाना था। इसी दौरान उसने अपने एक सहयोगी उस्मान से महिला की दोस्ती करवाई। परिजनों का आरोप है कि विनोद अपने मोबाइल फोन से ही महिला और उस्मान की बात भी कराता था। 
इसके बाद, 7 जून, 2025 को एक सुनियोजित प्लान के तहत  गांव की ही शांति देवी नाम की एक महिला पीड़िता को बलिया गाँव में राम विलास के घर निमंत्रण के बहाने ले गई। आरोप है कि वहाँ विनोद रावत और उस्मान पहले से ही मौजूद थे। पीड़िता को एक खेत में ले जाकर उस्मान ने उसके साथ रेप किया और विनोद ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या का प्रयास
इस घटना के चार दिन बाद, उस्मान सऊदी अरब चला गया, लेकिन विनोद रावत ने पीड़िता को उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि विनोद, वीडियो को सार्वजनिक करने और बदनामी के डर का फायदा उठाकर महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था।
फ़ोटो – निजी अस्पताल में भर्ती पीड़िता
इस लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग और बदनामी के डर से परेशान होकर पीड़िता ने 1 जुलाई, 2025 को कीटनाशक दवा पी ली। उसकी हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पति ने दी तहरीर, परिजनों का आरोप- दबाव डाला जा रहा
घटना की जानकारी मिलने के बाद केरल से लौटे महिला के पति ने इस मामले में असंद्रा थाने में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग करते हुए तहरीर दी है। वहीं, महिला के परिजनों का यह भी गंभीर आरोप है कि भाजपा नेता अम्बरीष रावत द्वारा उन पर इस मामले को रफा-दफा करने का दबाव भी डाला जा रहा है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों के बेखौफ रवैये पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!