
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां भाजपा नेता के भाई द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कीटनाशक दवा पीने वाली महिला की मौत हो गई है। आरोप है कि भाजपा नेता का भाई अपने एक सहयोगी से महिला का कथित तौर पर बलात्कार करवाने और फिर उस कृत्य का वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। बदनामी और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने अपनी जान दे दी।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को दी गई तहरीर में महिला के पति ने बताया कि वह केरल में नौकरी करता है और उसकी पत्नी बच्चों के साथ गांव में रहती थी। पति व परिजनों के अनुसार, भाजपा नेता अम्बरीष रावत के भाई विनोद रावत का उनके घर आना-जाना था। इसी दौरान विनोद ने अपने एक सहयोगी उस्मान से महिला की दोस्ती करवाई। परिजनों का आरोप है कि विनोद अपने मोबाइल फोन से ही महिला और उस्मान की बातचीत भी कराता था।
इसके बाद, 7 जून, 2025 को विनोद और उस्मान की सहयोगी शांति देवी नाम की एक महिला, दावत के बहाने पीड़िता को बलिया गांव ले गई। आरोप है कि वहां विनोद रावत और उस्मान पहले से ही मौजूद थे। पीड़िता को एक खेत में ले जाकर उस्मान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और विनोद ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
ब्लैकमेलिंग और बदनामी का डर
इस जघन्य घटना के चार दिन बाद, उस्मान सऊदी अरब चला गया। लेकिन विनोद रावत ने उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि विनोद, वीडियो को सार्वजनिक करने और बदनामी के डर का फायदा उठाकर महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था।
इस लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग और बदनामी के डर से परेशान होकर पीड़िता ने 1 जुलाई, 2025 को कीटनाशक दवा पी ली। उसकी हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां बुधवार (16 जुलाई 2025) को महिला की मौत हो गई।
दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
महिला की मौत के बाद असंद्रा पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर इस मामले के दो आरोपियो शांति देवी और विनोद कुमार रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि सऊदी अरब में होने के चलते उस्मान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर असंद्रा पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और बाकी पहलुओं को खंगालने में जुटी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: मैक्स इन्फ्रा की 48 बीघा के बाद एक बार फिर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बाबा का बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलरों और भूमाफियाओं में हड़कंप
-
Barabanki: पत्नी व 5 बच्चों सहित रहस्यमय ढंग से लापता हुआ साहूकारों के कर्ज में डूबा कारोबारी, मचा हड़कंप
-
मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो भेजने से नाराज़ महिला कार्यकर्ताओं ने BJP नेता की चप्पलों से की पिटाई, वीडियो बनाकर किया वायरल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,352
















