Barabanki: बैंक कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दिखा व्यापक असर, बैंकों में ठप रहा कामकाज; ग्राहकों को करना पड़ा परेशानी का सामना

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, और बैंक एम्प्लॉइज़ फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर आज 9 जुलाई, 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का जिले में भी व्यापक असर देखने को मिला। केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों के समर्थन में और केंद्र सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में बैंक कर्मियों ने कामकाज ठप रखा।
यह हड़ताल मुख्य रूप से बैंक के निजीकरण रोकने, पर्याप्त भर्तियां सुनिश्चित करने, और आउटसोर्सिंग बंद करने की मांगों पर केंद्रित थी। इसके साथ ही, बैंककर्मी कॉरपोरेट के बकाया ऋणों की तत्काल वसूली, ग्राहकों के लिए बैंकों में सेवा शुल्क कम करने, प्रतिगामी श्रम संहिताओं को लागू न करने, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाली, ट्रेड यूनियन अधिकारों में हस्तक्षेप बंद करने, और बैंक कर्मियों की लंबित मांगों का निराकरण करने की भी मांग कर रहे हैं।
हड़ताल का नेतृत्व और प्रमुख उपस्थिति
बाराबंकी में इस हड़ताल का नेतृत्व बैंक इम्प्लॉइज यूनियन के जिला मंत्री मो. शारिक ने किया। हड़ताल में बैंक ऑफ बड़ौदा कर्मचारी यूनियन के जिला मंत्री योगेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अतुल कुमार दुबे, ग्रामीण बैंक के जिलाध्यक्ष रंजीत वर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के जिला उप मंत्री आशीष, साथ ही सचिन सिंह, अमरेश वर्मा, अभिजीत सिंह, अंकित वर्मा और तमाम अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
इस हड़ताल के कारण जिले भर की बैंकों में कामकाज प्रभावित हुआ, जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक कर्मियों का कहना है कि वे अपनी जायज मांगों को लेकर एकजुट हैं और सरकार से उनके मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह करते हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: पति से अवैध संबंध का आरोप लगाकर पड़ोसन ने महिला को झाड़ू और डंडे से बेरहमी से पीटा, आरोपी महिला व पिता पर FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : Barabanki:  बिना काम कराए ही लाखों की रकम डकार गए प्रधान जी, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!