Barabanki:  बेशकीमती सरकारी ज़मीन कब्ज़ा कर दबंगों ने बनवा डाला स्कूल, मकान और दुकान, शिकायत पर राजस्व विभाग ने शुरू की कार्रवाई

Barabanki:

बाराबंकी के सुबेहा में दबंगों ने राजस्व विभाग की मिलीभगत से सरकारी ज़मीन पर अवैध स्कूल, मकान और दुकान बना लिए। शिकायत पर राजस्व टीम ने जांच शुरू की।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्राम सुबेहा खास में बेशकीमती सरकारी ज़मीन पर दबंगों ने राजस्व कर्मियों से मिलीभगत कर अवैध निर्माण खड़ा कर लिया। यह ज़मीन राजस्व अभिलेखों में बंजर और ग्राम समाज के रूप में दर्ज है, लेकिन वर्षों से दबंग यहां मकान, दुकान और स्कूल चलाते रहे।

मामला तब उजागर हुआ जब कब्जाधारियों ने स्थानीय लोगों का रास्ता ही बंद कर दिया। परेशान होकर नगर पंचायत जवाहर नगर वार्ड निवासी रोहित वैश्य पुत्र अशोक कुमार ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

 

पैमाइश में उजागर हुआ सच

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार राम जी द्विवेदी, लेखपाल और कानूनगो टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और शिकायतकर्ता की मौजूदगी में की गई पैमाइश में अवैध कब्जे की पुष्टि हुई।

  • गाटा संख्या 1717 (ग्राम समाज) और 1718 (बंजर भूमि) पर कब्जे पाए गए।
  • गाटा 1717 व 1718 पर राजेश कुमार तिवारी पुत्र हरिश्चंद्र निवासी जवाहर नगर का एकता पब्लिक स्कूल और मकान बना हुआ मिला।
  • इसी गाटा पर सज्जन लाल पुत्र जंगली का अवैध मकान पाया गया।
  • गाटा 1718 पर जाबिर पुत्र वाहिद अली की अवैध दुकान बनी मिली।

 

नायब तहसीलदार ने बताया कि इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 67 के तहत बेदखली की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Barabanki:  बेशकीमती सरकारी ज़मीन कब्ज़ा कर दबंगों ने बनवा डाला स्कूल, मकान और दुकान, शिकायत पर राजस्व विभाग ने शुरू की कार्रवाई
फ़ोटो – जांच करती राजस्व विभाग की टीम

 

एकता पब्लिक स्कूल का विवादों से पुराना नाता

सरकारी ज़मीन पर अवैध तरीके से बने एकता पब्लिक स्कूल के खिलाफ पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। अगस्त माह में स्कूल प्रिंसिपल सतीश तिवारी और स्टाफ पर 11वीं कक्षा के एक छात्र को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगा था।

पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस मामले की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ और आईजीआरएस पर की थी। हालांकि, आरोप है कि सेटिंग और सिफारिश के चलते स्कूल प्रबंधन उस मामले को दबाने में सफल हो गया।

ग्रामीणों की मांग – प्रशासन सख्त कदम उठाए

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से राजस्व विभाग की मिलीभगत से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। अब जबकि अवैध कब्जे उजागर हो चुके हैं, लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि न केवल इन कब्जों को हटाया जाए बल्कि जिम्मेदार अधिकारियों और आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई हो।


 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

और पढ़ें

error: Content is protected !!