Barabanki: बेटी की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम


बाराबंकी-यूपी।
लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में बेटी की शादी के कार्ड बांट कर वापस लौट रहे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रही एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने व्यक्ति की बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। वही मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया है।

Barabanki: सरकार बहादुर बने अधिकारी, जांच में लीपापोती का विरोध करने पर दर्जनों ग्रामीणों पर दर्ज करा दी झूठी FIR, वीडियो वायरल होने के बाद खुली तानाशाही की पोल, मचा हड़कंप

कस्बा व थाना मसौली के मोहल्ला कटरा निवासी 45 वर्षीय उदय राज पुत्र भरतराम यादव अपनी बड़ी पुत्री की शादी का निमंत्रण कार्ड देने अपनी स्प्लेंडर बाइक से रामनगर थाना क्षेत्र के अशोकपुर चाचू सरायं स्थित अपनी ससुराल गए थे। वापस लौटते समय सुरवारी गांव के निकट सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मोटरसाइकिल छोड़कर मौक़े से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: खीरे के 20 रुपए मांगना दलित पिता-पुत्र को पड़ा भारी, दबंगों ने जाति सूचक गालियां देकर सार्वजनिक तौर पर पीटा, SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस एम्बुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी रामनगर ले गयी। जहां पर तैनात डॉक्टर स्वप्निल सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के चार लड़कियां व एक लड़का है। उपनिरीक्षक उमेश यादव ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें :  Barabanki: दबंगों ने बैंक में घुसकर कर्मचारी को लात-घूसों से पीटा, पुलिस ने शांतिभंग में किया आरोपी का चालान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!