
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में मामूली विवाद सी बात पर दबंगों ने बिरयानी दुकानदार पर लात-घूसों, ईट-गुम्मो और कैंची से हमलाकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। दबंगों की इस गुंडागर्दी की लाइव तस्वीरे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई है। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को हिरासत में ले लिया है।
रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले आफताब वारसी पुत्र शाहिद अली देवां क़स्बे में मज़ार रोड पर मन्नत बिरयानी की दुकान पर कारीगर है। आफ़ताब के मुताबिक बुधवार देर रात करीब 12 बजे दुकान के सामने पान की दुकान चलाने वाले नबील वारसी पुत्र याकुब वारसी, याकूब वारसी पुत्र अज्ञात व अन्य तीन व्यक्ति उसकी दुकान में घुस आये और जबरदस्ती बिरयानी निकालने लगे। आफ़ताब ने मना किया तो उक्त लोगो ने ईट-गुम्मो से हमला कर दिया।
आरोप है कि नबील ने कैची व करछुल से वार कर दिया जिससे सिर फटने से आफ़ताब लहूलुहान हो गया। दबंगों ने उसे लात घूंसो से जमकर मारा पीटा व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित के मुताबिक विपक्षीगण सरहंग व दबंग किस्म के व्यक्ति है इनका काफी अपराधिक इतिहास है। जिसके चलते पीड़ित काफी डरा हुआ है। वही इस संबंध में जानकारी करने पर देवां थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,668
















