Barabanki: बीमारी से परेशान होकर कल्याणी नदी में कूदी 16 वर्षीय किशोरी, युवक की सूझबूझ और बहादुरी से बची जान

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक 16 वर्षीय किशोरी ने बीमारी से परेशान होकर मानसिक तनाव में कल्याणी नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, एक युवक की सतर्कता और साहस से उसकी जान बच गई।
बीमारी से जूझ रही थी रेशमा
मिर्जापुर गांव की रहने वाली रेशमा, अयोध्या प्रसाद की पुत्री, पिछले कई महीनों से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की सुबह वह बिना किसी को बताए घर से अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
युवक बना फरिश्ता
इसी बीच, भिटरिया-दरियाबाद मार्ग पर स्थित कल्याणी नदी के पुल के पास रेशमा ने नदी में छलांग लगा दी। किस्मत से, पास के मंदिर में जल चढ़ाने आए एक युवक की नजर डूबती हुई रेशमा पर पड़ी। युवक ने बिना एक पल गंवाए नदी में छलांग लगा दी और डूबती किशोरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने तुरंत कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अंकित त्रिपाठी ने रेशमा को फर्स्ट एड दिलवाई और उसके पिता को सूचित कर बुलाया। पिता ने पुष्टि की कि उनकी बेटी काफी समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और दवा चल रही थी।

स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों ने युवक की सूझबूझ और बहादुरी की जमकर सराहना की, जिसकी तत्परता से एक अमूल्य जान बचाई जा सकी। यह घटना समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के महत्व को उजागर करती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया

और पढ़ें

error: Content is protected !!