Barabanki: बिना हेलमेट पेट्रोल डलवाने पहुंचे दर्जनों दोपहिया वाहन चालको का कटा चालान, RTO ने दिलाया सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा का संकल्प

 

बाराबंकी-यूपी।
दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों की घटनाओं में कमी लाने के दिशा मे परिवहन विभाग ने नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान को गति देना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में आज बुधवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने नगर क्षेत्र के कई पेट्रोल पंपों पर अभियान चलाकर बिना हेलमेट आने वाले दोपहिया वाहन चालकों का चालान काटा वही उन्हें सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा का संकल्प भी दिलाया गया।

Lucknow: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनन्द को दिया एक और झटका, ससुर डॉ अशोक सिद्धार्थ और करीबी नेता को नितिन सिंह को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

बुधवार को चले अभियान के दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन श्रीमती अंकिता शुक्ला ने आलापुर स्थित श्रीवास्तव फ्यूल सेंटर, उर्मिला हाइवे सर्विसेज समेत अन्य पेट्रोल पम्पो पर जांच के दौरान ईधन भरवाने आये 15 दो पहिया वाहन चालको के चालान किये। तो वही 55 वर्षीय बुजुर्ग चालक द्वारा हेलमेट लगाकर मिलने पर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे आरटीओ अयोध्या श्री सिंह ने ईधन भरवाने आये वाहन चालको को हेलमेट-सीटबेल्ट लगाने के फायदे बताये तथा पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाने के लिये जागरुक किया। अधिकारियों द्वारा पेट्रोल पम्प संचालको को भी हेलमेट लगाए बगैर पेट्रोल खरीदने के लिए आने वाले लोगों को तेल न देने की कड़ी हिदायत दी गयी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Lucknow: विकास नगर सेक्टर 7 में आवारा कुतिया का आतंक, 2 दर्जन से ज्यादा लोगो को बना चुकी शिकार, हमला करते वीडियो वायरल, सो रहे नगर निगम के जिम्मेदार….देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!