
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
लोनी कटरा थाना क्षेत्र में बिजली लाइन में फॉल्ट के कारण शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) शाम को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने भिलवल बिजली उपकेंद्र पर जमकर बवाल काटा, कुर्सियाँ तोड़ दीं, सरकारी कागजात फाड़ दिए और उपकेंद्र पर तैनात एक संविदाकर्मी को पीट भी दिया। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भिलवल उपकेंद्र के संविदा लाइनमैन कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में पूरी घटना का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई, 2025 को शाम 6:30 बजे 33 केवी (किलोवोल्ट) लाइन में ब्रेकडाउन हो गया था, जिसे ठीक करने के लिए वह गए थे। रात 8:40 बजे उन्होंने काम पूरा कर 33/11 केवी सबस्टेशन भिलवल लौट आए।
उसी समय, धीरज सैनी, धीरज के लड़के, कमलेश, राजेश, और दीपक के भाई (सभी ग्राम लछनाम, हैदरगढ़, बाराबंकी निवासी) सहित कुछ अज्ञात व्यक्ति उपकेंद्र पर आ धमके। वे आते ही लॉक शीट रजिस्टर फाड़ने लगे और कुर्सियाँ तोड़ने लगे।
कृष्ण कुमार ने बताया कि जब वह उपकेंद्र पर पहुँचे, तो भीड़ ने उनसे पूछा कि लाइट क्यों नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि 33 केवी की लाइन में फॉल्ट था जिसे वे ठीक करने गए थे। इतना सुनते ही उन लोगों ने कृष्ण कुमार को मारना शुरू कर दिया। कृष्ण कुमार किसी तरह अपनी जान बचाकर बगल के गाँव में भागे। इस दौरान भीड़ पत्थर और ईंटें फेंक रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि ऑन-ड्यूटी पर मौजूद उपकेंद्र परिचालक रिमेश प्रताप सिंह (पुत्र श्री सुरेश सिंह) के साथ भी गाली-गलौज की गई और उन्हें भी पीटा गया।
पीड़ित लाइनमैन की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने चार नामजद (धीरज सैनी, धीरज के लड़के, कमलेश, राजेश, दीपक के भाई) सहित कुल छह लोगों के खिलाफ BNS की धारा 3(5), 115(2), 352, 324(2) और 221 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर ‘ग्राहक’ बनकर आया चोर, मौका मिलते ही दुकान मालिक के साथ कर दिया ‘कांड’, आरोपी की तलाश में CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
-
UP News: दरोगा से भिड़ा शख्स, छीन ली बाइक; बोला – “पहले 15 हज़ार रुपये वापस करो फिर अपनी गाड़ी ले जाओ।”… Video
-
Lucknow: जमानत पर छूटे आरोपी ने पीड़िता को फिर बनाया शिकार, अगवा कर किया दुष्कर्म; फिर हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका, हालत गंभीर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
854
















