
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बल्लाखेड़ा गांव में एक सास ने अपनी ही बहू पर घर से लाखों रुपये का सामान लूटने का आरोप लगाया है। पीड़ित सास राजकला ने बहू और उसके कई सहयोगियों के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र दिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, बल्लाखेड़ा निवासी राजकला ने लोनी कटरा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बहू रोशनी, पुत्री मोहनलाल रावत, निवासी रामगंज शुम्भा, थाना लोनीकटरा, एक दबंग किस्म की महिला है। राजकला का आरोप है कि इसी वजह से एक माह पहले ही उनकी बहू का अपने पति से विवाह विच्छेदन (तलाक) हो गया था।
राजकला के मुताबिक, इसी विवाद के चलते बहू रोशनी ने अपने कुछ साथियों – सुखराम (पुत्र अज्ञात), शिवम (पुत्र अज्ञात) और सूरज (पुत्र सुखराम), सभी निवासी ग्राम बल्लाखेड़ा, पोस्ट खैराबीरू, थाना लोनीकटरा – के साथ मिलकर दिनांक 14 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि को उनके घर में धावा बोल दिया। आरोप है कि सभी दरवाजे की खुड्डी तोड़कर घर से जेवर, कपड़े, 32 लीटर मेंथा ऑयल और 28,000 रुपये नकद सहित अन्य कीमती सामान उठा ले गए।
पीड़ित सास राजकला ने अपनी बहू रोशनी की इस “दबंगई पूर्वक मध्यरात्रि की लूट” से खुद को बेहद परेशान बताया है। उन्होंने लोनी कटरा थाना पुलिस से बहू और उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायती पत्र मिलने के बाद मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पत्नी व 5 बच्चों सहित रहस्यमय ढंग से लापता हुआ साहूकारों के कर्ज में डूबा कारोबारी, मचा हड़कंप
-
Barabanki: मैक्स इन्फ्रा की 48 बीघा के बाद एक बार फिर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बाबा का बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलरों और भूमाफियाओं में हड़कंप
-
मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो भेजने से नाराज़ महिला कार्यकर्ताओं ने BJP नेता की चप्पलों से की पिटाई, वीडियो बनाकर किया वायरल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
470
















