
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंग व अपराधी किस्म के ग्राम प्रधान व उसके गुर्गों ने एक दलित युवक पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया। जिसके चलते पीड़ित और उसका परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम दहिला निवासी अजीत कुमार पुत्र राकेश कुमार रावत ने बताया कि बीती 1 मई की रात करीब 11 बजे वो अपनी बहन के साथ थाना लोनीकटरा क्षेत्र के ही बेडौरा गांव एक निमन्त्रण में गया था। जहां बेडौरा निवासी अजीत कुमार मौर्या पुत्र लल्ले मौर्या व सुमित मौर्या पुत्र माता प्रसाद मौर्या उसकी बहन के साथ छेड़खानी करने लगे। इसका विरोध करने पर दोनों गाली-गलौच करते हुए वहाँ से चले गए। कुछ देर बाद ग्राम प्रधान अमित मौर्या पुत्र भारत लाल मौर्या, बिन्नू पंडित पुत्र सन्तोष पंडित व कुछ अज्ञात लोगो के साथ आकर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मां बहन की भद्दी भद्दी गालिया देने लगे। विरोध करने पर सभी लोगो ने जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे सिर में गम्भीर चोंट आने के चलते अजीत बेसुध होकर मौक़े पर ही गिर गया।

पीड़ित अजीत रावत की तहरीर पर लोनी कटरा पुलिस ने घटना के दूसरे दिन 2 मई 2025 को आरोपियों के ख़िलाफ़ बीएनएस 352 (लोकशांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), बीएनएस 109 (हत्या का प्रयास) व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की खानापूर्ति तो कर ली। लेकिन दो साल से लेकर आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान होने के बावजूद आरोपियों के राजनैतिक रसूख के चलते 17 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी है। इस सम्बंध में जानकारी करने पर मामले की विवेचना कर रहे सीओ हैदरगढ़ ने बताया कि सात साल से कम सज़ा वाले मामलों में गिरफ्तारी नही की जा सकती है। जांच में यदि आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य मिलता है तो ही गिरफ्तारी की जाएगी। वही दूसरी तरफ पीड़ित का कहना है कि विपक्षी काफी दबंग व माफिया लोग है। जो लगातार उसके ऊपर दबाव बना रहे है। इनकी गिरफ्तारी न होने के चलते वो और उसका परिवार काफी डरा हुआ है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: बैंक अधिकारी के ट्रांसफर पर ग्राहको ने क्यों किया ख़ुशी का इज़हार? वजह जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,284
















