Barabanki: बच्चों के सामने गला दबाकर मां की हत्या, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस पर हीलाहवाली का लगाया आरोप

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में बीमार बेटे की दवा लाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब मृतका का शव उसके मायके पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मसौली पुलिस को महिला की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मसौली व जहांगीराबाद थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सीओ सिटी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है।

UP NEWS: सात फेरों का वचन नही निभा सकी कलयुगी पत्नी, शादी के 15वें दिन ही प्रेमी के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के कटरा मजरे भयारा निवासी स्व0 मंशा चौहान की पत्नी फूलमती ने अपनी पुत्री शिवरानी का विवाह 2017 में मसौली थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाहु निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामहरख के साथ हुआ था। शिवरानी के तीन बच्चे जिसमे सबसे बड़ी पुत्री स्नेहा 5 साल, उससे छोटी पुत्री पीहू 3 साल व पुत्र संचित 6 माह का है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। ओमप्रकाश पहले बाहर कमाने जाता था। लेकिन अब कुछ नही करता था और ज्यादातर घर पर ही रहता था। मृतका की मां ने बताया कि शिवरानी का कोई भाई न होने चलते ओमप्रकाश लगातार उसके मायके की ज़मीन अपने नाम करवाने के लिए दबाव बना रहा था। इसी को लेकर आये दिन वाद विवाद करता रहता था। जिसे लेकर मसौली थाने में कई बार शिकायत भी गयी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया।

ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को शिवरानी के पुत्र संचित बीमार था। इसलिए उसने पति ओमप्रकाश से बेटे की दवा लाने के लिए कहा। इसी को लेकर दोनों में वाद विवाद होने लगा। इसी दौरान ओमप्रकाश ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की फिर बच्चो के सामने ही गला दबाकर शिवरानी की हत्या कर दी और मौक़े से फरार हो गया। बेटी स्नेहा ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने शिवरानी के मायके वालों और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने मसौली थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात कहते हुए मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया।

यह भी पढ़े :  नौवाँ मुकदमा दर्ज, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से महफूज़ है एचएम ग्रीन सिटी का निदेशक बाबा पठान, ठगी के बेताज बादशाह के सिर पर आखिर किसका है हाथ?

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
मसौली पुलिस के इसी रवैये के चलते मृतका के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शिवरानी का शव भयारा पहुंचा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने भयारा हेतमापुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक आवागमन ठप्प रहा। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जहांगीराबाद व मसौली थाने की पुलिस फोर्स के साथ ही उपजिलाधिकारी रामनगर, क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत मौक़े पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गए। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दाह संस्कार किया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: सरकारी विद्यालय बना अखाड़ा, महिला टीचर ने दो पुरुष टीचरो को पीटा, फिर थाने पहुंचकर दी छेड़छाड़ की तहरीर, चर्चित शिक्षिका पर अफसरों की मेहरबानी बनी चर्चा का विषय

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!