Barabanki: बक्से में रखे लाखों के जेवर और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ, घटना से दहशत में ग्रामीण

 


त्रिलोकपुर, बाराबंकी।
जिले के मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में एक घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने किसान दरगाही के घर को निशाना बनाया और बक्से में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पीड़ित दरगाही ने बताया कि चोर उनके घर से दो सोने के हार, तीन जोड़ी झुमकी और चार जोड़ी पायल ले गए हैं। इसके अतिरिक्त, आधा किलो चांदी का कड़ा, एक चांदी की हासुली और 40 हजार रुपये नकद भी चोरी हुए हैं। दरगाही के अनुसार, ये सभी जेवरात उनकी दोनों बेटियों के थे, जिसमें कुछ गहने उनके दामाद ने भी दिए थे।
चोरी का पता मंगलवार दोपहर को तब चला, जब उनकी बेटी पायल ठीक कराने के लिए बक्सा खोलने गई और देखा कि सारे जेवरात गायब थे।
पुलिस जांच में जुटी, बिना ताले के बक्से से हुई चोरी
त्रिलोकपुर चौकी प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित दरगाही की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जिस बक्से से चोरी हुई, उस पर ताला नहीं लगा था।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। क्षेत्र में धान की रोपाई का काम चल रहा है और ऐसे में चोरी की इस घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं। पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!