Barabanki: फर्ज़ी ख़बर छापने वाले दैनिक जागरण अखबार को DIOS ने थमाया लीगल नोटिस, कानूनी कार्यवाही की भी लटकी तलवार

 


बाराबंकी-यूपी।
दैनिक जागरण अखबार में छपी बोर्ड परीक्षा-2025 से संबंधित एक खबर को जिला विद्यालय निरीक्षक ने असत्य और भ्रामक बताते हुए शासन और प्रशासन की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास बताया है। प्रशासन ने इस मामले में अखबार के प्रधान संपादक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्थानीय संपादक, सचिव व जिला ब्यूरो चीफ को नोटिस जारी कर छापी गयी फर्ज़ी खबर का खंडन छापने को कहा है और खंडन न प्रकाशित करने की सूरत में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। प्रशासन ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भी नोटिस की एक कॉपी भेजकर कार्यवाही का अनुरोध किया है। 

Lucknow: उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग जोन विकसित करेगी योगी सरकार, रोजगार और विकास को मिलेगी रफ्तार

बाराबंकी के जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक दैनिक जागरण के 25 फरवरी के अंक में चौधे पेज पर “प्रश्नपत्र विलम्ब से मिला” शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। जिसमें श्री भैरवनाथ इण्टर कालेज, मऊगोरपुर में हिन्दी का प्रश्न पत्र बच्चों को समय से नहीं देने की बात लिखी गई थी। इस संबंध में परीक्षा केन्द्र-1033 श्री भैरवनाथ इण्टर कालेज, मऊगोरपुर,के केन्द्र व्यवस्थापक, वाहय केन्द्र व्यवस्थापक एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित स्टैटिक मजिस्ट्रेट से संयुक्त आख्या प्राप्त की गयी। जिसके अनुसार “24 फरवरी को हिन्दी के प्रश्न पत्र को समय से वितरित किया गया। किसी प्रकार की अनियमितता नहीं थी, यह परीक्षा अपने निर्धारित समय में सम्पन्न हुई तथा समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पूर्णतः असत्य एवं निराधार है जिसका सत्यापन कक्ष में लगे सीसीटीवी फुटेज से किया जा सकता है।”

Barabanki: भेड़िए और तेंदुए के बाद अब शेर की दस्तक से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल होने के बाद कांबिंग में जुटी वन विभाग की टीम

डीआईओएस के मुताबिक उक्त आख्या से स्पष्ट है कि अखबार के रिर्पोटर व सम्पादक द्वारा बिना तथ्यों की पुष्टि किये भ्रामक, मनगढंत एवं सत्य से परे खबर प्रकाशित कर शासन की मंशा के अनुरूप संचालित शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा को अपने स्वार्थ सिद्धि हेतु कुप्रभावित करने का कुत्सित प्रयास किया गया है, जो प्रेस आचार संहिता का उल्लघंन है। उक्त कृत्य, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम- 2024 की धारा-9 में वर्णित “सार्वजनिक परीक्षा को प्रभावित करने पर प्रतिषेध” के प्राविधानों के विरूद्ध है। उक्त प्रकाशित मनगढंत एवं भामक खबर से माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन का मानमर्दन हुआ है, जिसके लिए अखबार व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी है।

Lucknow:  हाईकोर्ट के गेट पर भारत सरकार का पुतला फूंककर वकीलों ने जताया अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध

दैनिक जागरण अखबार को भेजी लीगल नोटिस में DIOS ने उक्त प्रकाशित खबर का पूर्णतः खण्डन करते हुए कहा है, कि परीक्षा केन्द्रों पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैनात कक्ष निरीक्षकों द्वारा विभागीय मानकानुसार परीक्षा सम्पादित करायी गयी। नोटिस में कहा गया है कि शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल करने विषयक प्रकाशित उक्त तथ्य से परे एवं मनगढंत खबर के लिए उत्तरदायी रिर्पोटर व सम्पादक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये, उक्त खबर का खण्डन प्रकाशित करने का कष्ट करें, नहीं तो विधिक कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: पागल कुत्ते का आतंक, एक ही दिन में महिलाओं व बच्चों समेत दो दर्जन लोगो को काटकर किया ज़ख़्मी, मचा हड़कंप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!