Barabanki: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत जनपद के इतने घरो में ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट लगाने का लक्ष्य, जानिए कितनी सब्सिडी दे रही राज्य व केंद्र सरकार

 

बाराबंकी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, उप कृषक निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कृषि अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता , लीड बैंक मनैजर एवं बैकर्स तथा जनपद के वेण्डर्स उपस्थित रहे।

Barabanki: अवैध अतिक्रमण को लेकर IAS आर जगत साईं ने अपनाया कड़ा रुख, 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम, मची खलबली

बैठक में नेडा के परियोजना अधिकारी टीका राम द्वारा बताया गया कि पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत जनपद को 15000 घरों में ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों की ओर से सब्सिडी दी जाएगी, ऐसे में सोलर पैनल की बढ़ी लागत सब्सिडी में कवर हो जायेगी। उन्होंने बताया कि पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत घरेलु उपभोक्ता अपने घरों में स्वीकृत विद्युत भार समतुल्य क्षमता का ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट लगवा सकते है।

सोलर पावर प्लान्ट की अनुमानित लगात 65000 रू0 प्रति किलोवाट आती है। उक्त योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा 15,000 प्रति किलोवाट अधिकतम 30,000 का अनुदान तथा केन्द्र सरकार द्वारा 1 से 02 किलोवाट तक अधिकतम 60,000 रू0 एवं 03 किलोवॉट की स्थापना पर कुल 78000 का अनुदान दिया जा रहा है। 03 किलोवाट सोलर रूफटाॅप पावर प्लान्ट की स्थापना पर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा कुल 1,08,000 रुपये की अनुदान धनराशि देय है। जो उपभोक्ता के बैंक खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से भुगतान की जाती है, 03 किलोवाट संयंत्र की स्थापना हेतु राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: दलित महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, दोनों हाथ भी दिए तोड़, शिकायत लेकर थाने पहुंचे पति को मिली दुत्कार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!