Barabanki:  पैमाइश करने गई राजस्व व पुलिस की टीम पर करणी सेना जिलाध्यक्ष व समर्थकों ने लाठी-डंडों से किया हमला, कानूनगो, दरोगा व सिपाही समेत कई घायल

 


बाराबंकी, यूपी।
सुबेहा क्षेत्र में ज़मीन की पैमाइश करने गई राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर करणी सेना सनातन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ हमला कर दिया। इस हमले में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, एक दरोगा और कांस्टेबल समेत टीम के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 7 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि एसडीएम हैदरगढ़ के निर्देश पर लेखपाल संजय द्विवेदी, लेखपाल शनिकांत जैसवार, सुबेहा थाने के उपनिरीक्षक रूपेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल संजीव सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल रूपेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल प्रियंका मौर्या समेत पूरी टीम ग्राम गौसियामऊ, परगना सुबेहा में सरकारी भूमि की पैमाइश करने पहुंची थी।

पैमाइश के दौरान ही, थाना असंद्रा क्षेत्र के दादूपुर गांव निवासी करणी सेना सनातन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रमेश सिंह अपने साथियों पदम सिंह पुत्र सुरेश सिंह, जीत बहादुर सिंह पुत्र झुर्री सिंह, रामनेवाज पुत्र शिवलाल, अभिषेक पुत्र राजाराम, राजेश कुमार पुत्र रामजनक और रामरूप पुत्र रामनरायन के साथ मौके पर आ धमके। उन्होंने पैमाइश के कार्य में बाधा डालना शुरू कर दिया। टीम ने उन्हें सरकारी आदेश की प्रति दिखाते हुए मौके से हटने को कहा, लेकिन उन्होंने करीब 15 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार और उनके साथ मौजूद दोनों लेखपालों को लाठी, डंडों और पत्थरों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।

जब मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर भी लाठी, पत्थर और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार के साथ-साथ लेखपाल संजय द्विवेदी, लेखपाल शनिकांत जैसवार, उपनिरीक्षक रूपेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल संजीव सिंह और कांस्टेबल आशुतोष कुमार को भी गंभीर चोटें आईं। पीड़ित राजस्व निरीक्षक के मुताबिक, उपद्रवियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए राजस्व और पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी और भय का माहौल व्याप्त हो गया।

सुबेहा थाना प्रभारी के.के. सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर कौशलेंद्र प्रताप सिंह समेत 7 नामजद और करीब 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!