Barabanki:
बाराबंकी में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ला और परिवार को पुलिस की मुखबिरी के शक में पोस्टर चस्पा कर दी गई जान से मारने की धमकी। दीवार पर चस्पा खौफनाक पोस्टर ने गांव में मचाया हड़कंप। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के टेकुवां मजरे बसारी गांव में पुलिस की मुखबिरी के शक ने एक बार फिर सनसनी मचा दी है। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ला और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी वाला पोस्टर उनके घर की दीवार पर चस्पा किया गया है। पोस्टर में साफ लिखा गया है कि “पुलिस की मुखबिरी करने की सजा मिलेगी… सात दिन के अंदर पूरा परिवार खत्म कर देंगे।”
मुखबिरी का आरोप और खौफनाक चेतावनी
20/21 सितंबर की रात चस्पा किए गए इस पोस्टर में अपराधियों ने नरेन्द्र शुक्ला पर आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस को सूचना देकर उनके गिरोह के सदस्यों को पकड़वाया और मुठभेड़ में गोली मरवाई। धमकी भरे पत्र में लिखा है:
“पंडित नरेन्द्र, तुमने हमारे भाई को पुलिस से पकड़वा कर गोली मरवाई है… हमारे तीन लोगों को पुलिस से पकड़वाकर मारा है। अब सात दिन के अंदर तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। बहुत पुलिस के मुखबिर बन रहे हो, अब घर में घुसकर मारेंगे।”
पोस्टर के अंत में “सुनील का भाई” लिखा गया है।

भाजपा नेता का आरोप — हिस्ट्रीशीटर का हाथ
भाजपा नेता नरेन्द्र शुक्ला का कहना है कि पोस्टर में जिनका नाम लिखा गया है—सुनील और भागी उर्फ पंकज—वे गांव के ही कुख्यात अपराधी हैं। दोनों हिस्ट्रीशीटर बताए जाते हैं और उन पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले सुनील को फतेहपुर थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार किया था, जबकि भागी (पंकज) को तीन महीने पहले ही पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा था।
गांव में दहशत, परिवार सहमा
धमकी वाला पोस्टर सामने आने के बाद पूरे गांव में खौफ का माहौल है। नरेन्द्र शुक्ला का परिवार बेहद सहमा हुआ है और सुरक्षा की मांग कर रहा है। स्थानीय लोग भी इस घटना से सकते में हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस ने नरेन्द्र शुक्ला की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बड़ा सवाल — आम जनता कितना सुरक्षित ?
यह मामला सिर्फ एक परिवार की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सवाल खड़ा करता है कि जब सत्ताधारी दल से जुड़े नेता को सिर्फ पुलिस से सहयोग करने या मुखबिरी के शक में जान से मारने की धमकी मिल सकती है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
यह भी पढ़ें..
-
UP News: “चौकी को दलालों का अड्डा बना दिए हो, पूरी चौकी सस्पेंड करा दूंगा” — जाने अपनी ही पुलिस के ख़िलाफ़ क्यों फूटा BJP विधायक का गुस्सा
-
UP News: उठक-बैठक लगाने से इंकार पर दारोगा ने भाजपा नेता को पीटा, मचा बवाल; अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे भाजपाई
-
Barabanki: ग्रामीणों को चकमा देकर भागे गैंगरेप व हत्या के आरोपी को योगी की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा का बनाया शिकार
-
Barabanki: प्रधान प्रतिनिधि ने दबंगई से कटवाए पुश्तैनी पेड़, शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित का ही कर दिया चालान; DM और CM से लगाई इंसाफ की गुहार
-
UP News: चाची ने 3 साल तक सगे भतीजे से चोरी-छिपे चलाया लव अफेयर, भेद खुलने पर पुलिस स्टेशन में कर ली शादी; सदमे में चाचा, पढ़ें पूरा मामला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















