
बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी के रामनगर स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर मंदिर में पूजा करने गए एक दलित युवक को कथित तौर पर पुजारी और उनके बेटों द्वारा जातिसूचक गालियां देते हुए पूजा से रोकने और मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है।
महादेवा निवासी शैलेंद्र प्रताप उर्फ शेखर गौतम (पुत्र कल्लू राम गौतम) ने आरोप लगाया है कि बीते गुरुवार की देर शाम करीब 8:30 बजे वह लोधेश्वर मंदिर में पूजा करने गए थे। शैलेंद्र के मुताबिक, वहां मौजूद पुजारी आदित्य तिवारी और उनके पुत्रों अखिल तिवारी व शुभम तिवारी ने यह कहते हुए उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया कि “तुम च## साले शूद्र जल कैसे चढ़ा सकते हो।”
पीड़ित युवक का आरोप है कि उसे लात-घूंसों, जल चढ़ाने वाले लोटे और घंटों से बुरी तरह मारा गया, जिससे उसके सिर व सीने में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। घायल शैलेंद्र को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में युवक की ओर से पुजारी आदित्य तिवारी के दोनों बेटों अखिल तिवारी और शुभम तिवारी को नामजद करते हुए रामनगर थाने में तहरीर दी गई है।
पुजारी ने भी लगाया बदसलूकी का आरोप
वहीं, दूसरी ओर पुजारी आदित्य तिवारी ने भी पुलिस को तहरीर दी है। पुजारी का आरोप है कि उनके बेटे और बहू मंदिर में पूजा करने गए थे, तभी दलित युवक शैलेंद्र ने उनकी बहू पर छींटाकशी की। जब उनके बेटे ने इसका विरोध किया, तो दलित युवक ने उनसे मारपीट की। पुजारी आदित्य तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र और बहू मंदिर में पूजा-दर्शन के लिए गए थे, इस दौरान शैलेंद्र ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया, जिसके विरोध में मारपीट हुई।
रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही इस घटना ने क्षेत्र में जातिगत भेदभाव के मुद्दे पर नई बहस छेड़ दी है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
बेटी से हुई बहस के बाद पिता ने खोया आपा, लाइसेंसी रिवॉल्वर से पीठ में उतार दी तीन-तीन गोलियां, हुई मौत, पिता गिरफ्तार
-
यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी, पहले स्कूटी में मारी टक्कर, फिर भाई-बहन से की मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड हुआ आरोपी… Video
-
‘सड़े आम’ बोलकर दिनदहाड़े सड़क किनारे फेंकी बोरी, लोगो ने चेक किया तो निकली युवती की लाश; बाइक छोड़ फरार हुए दोनो युवक… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,517
















