Barabanki: पुलिस ने नही कराया समस्या का समाधान, पेट्रोल लेकर टावर पर चढ़ गया नाराज़ युवक, घंटो चला हाई वोल्टेज ड्रामा

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस के रवैये से नाराज़ होकर एक युवक हाथ मे पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ गया और सुसाइड की धमकी देने लगा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौक़े पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद मौक़े पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा।

बाबू…तुम्हारा नहीं तो और किसी का भी नहीं: गर्लफ्रैंड के साथ रील पोस्ट कर भाजपा नेता ने कर लिया सुसाइड, 10 दिन पहले हुई थी शादी

मामला हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बम्हरौली गांव का है। जहां के रहने राजेंद्र माली और उसके चाचा मनोज के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। ग्राम प्रधान रास्ते में खड़ंजा लगवाना चाहते हैं। लेकिन मनोज इसका विरोध कर रहे हैं। राजेंद्र ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने उसकी समस्या का समाधान नही कराया, जिससे नाराज होकर राजेन्द्र पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ गया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: हाथों में मेहंदी रचाकर दुल्हन करती रही इंतेज़ार, दूल्हे राजा ने बारात लाने से ही कर दिया इंकार! वजह जानने के लिए पढ़े यह ख़ास ख़बर

घटना की सूचना मिलते ही हैदरगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माना। कई घंटे यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, इसके बाद एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया तब जाकर राजेन्द्र ने अपनी ज़िद छोड़ी और नीचे उतर गया। इस दौरान मौक़े पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: जिस घर मे मिला आश्रय, 62 साल के बुजुर्ग ने उसी परिवार की महिला से बना लिए अवैध संबंध, भेद खुला तो…..

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!