Barabanki :
बाराबंकी जिले की मसौली पुलिस ने बड़ागांव और बांसा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से अपील की कि संदिग्ध ड्रोन या अजनबी दिखने पर तुरंत पुलिस या डायल 112 पर सूचना दें। अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जनपद की मसौली पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव और बांसा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
संदिग्ध ड्रोन और अजनबी दिखें तो तुरंत दें सूचना
पंचायत भवन बड़ागांव स्थित सीएससी सभागार में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपनिरीक्षक शिवकुमार ने कहा कि यदि रात में संदिग्ध ड्रोन उड़ता दिखाई दे या कोई अजनबी व्यक्ति मिले, तो तुरंत पुलिस और डायल 112 पर सूचना दें।
उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अजनबी को चोर समझकर मारपीट करना कानूनन अपराध है।
अफवाहों से फैला भय, पुलिस पूरी तरह तैयार
उपनिरीक्षक शिवकुमार ने कहा कि हाल के दिनों में अफवाहों के चलते ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बना है। ऐसे हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और तैयार है। उन्होंने ग्रामीणों से भरोसा दिलाया कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करें।
चौपाल में मौजूद रहे ग्रामीण व अधिकारी
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, बांसा से रामसिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, डॉ. मायाराम यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, कृपा शंकर सोनी, अंगद गौतम, नसीरुद्दीन, हरिराम गौतम, संजय गौतम, देशराज यादव, फकीर मोहम्मद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: युवक का हथियारों के साथ वीडियो वायरल, बैकग्राउंड गाने के बोल से भड़के भाजपाई; कड़ी कार्रवाई की करी मांग
-
Barabanki: लोधेश्वर महादेवा कॉरिडोर की खुदाई में निकले ब्रिटिश काल के 75 चांदी के सिक्के, प्रशासन ने ट्रेज़री में कराया सुरक्षित
-
Barabanki: पूर्व सभासद और गुर्गों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाक़े में दहशत, नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल
-
Barabanki: बाबा का पुरवा गांव के ऊपर मंडराता दिखा संदिग्ध ड्रोन, दहशत में ग्रामीण; पुलिस ने बताया अफवाह
-
Barabanki: सड़कों की मरम्मत के नाम पर करोड़ों का खेल, फिर भी जानलेवा गड्ढों से बेहाल जनता, PWD की बड़ी लापरवाही उजागर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















