Barabanki
बाराबंकी पुलिस की बड़ी सफलता! स्वाट और सर्विलांस टीम ने मोबाइल लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 71 मोबाइल फोन और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। जानें पूरी खबर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
स्वाट, सर्विलांस और थाना कुर्सी पुलिस की संयुक्त टीम ने मोबाइल लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 71 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
मामला कैसे शुरू हुआ?
17 सितंबर 2025 को सीतापुर जनपद के थाना महमूदाबाद निवासी मोहम्मद जावेद ने पुलिस में तहरीर दर्ज कराई थी। जावेद ने बताया कि उनके सेल्समैन प्रमोद कुमार से तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने मोबाइल फोन से भरा बैग लूट लिया। इस मामले में थाना कुर्सी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी ने बनाई टीम, खंगाले गए CCTV फुटेज
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटना के सफल अनावरण के लिए विशेष टीम का गठन किया। स्वाट/सर्विलांस और थाना कुर्सी पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेटा और CCTV फुटेज की मदद से लुटेरों का सुराग लगाया।
ऐसे पकड़े गए लुटेरे
21 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने लखनौ अंडरपास के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
- सुनील कुमार विश्वकर्मा उर्फ संदीप कुमार विश्वकर्मा, निवासी ग्राम सादभारी, थाना मोहम्मदपुर खाला, जनपद बाराबंकी
- रचित वर्मा, निवासी ग्राम सिंगहापुरवा मजरे बड़कापुरवा, थाना मोहम्मदपुर खाला, जनपद बाराबंकी
- आकाश वर्मा, निवासी ग्राम सिंगहापुरवा मजरे बड़कापुरवा, थाना मोहम्मदपुर खाला, जनपद बाराबंकी
इनके कब्जे से 71 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त TVS Raider मोटरसाइकिल (UP 41 BK 5769) बरामद की गई।

मास्टरमाइंड निकला कर्ज के बोझ तले दबा सेल्समैन
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस घटना का मास्टरमाइंड सुनील कुमार विश्वकर्मा था। वह खुद भी सेल्समैन का काम करता है और कर्ज के बोझ में दबा हुआ था। रुपयों की जरूरत पूरी करने के लिए उसने यह योजना बनाई।
- सुनील ने सेल्समैन प्रमोद को पहचान कर उसे फंसाने की साजिश रची।
- उसने लखनऊ से छीने गए एक मोबाइल फोन में सिम डालकर प्रमोद को कॉल की और खुद को मोबाइल की नई दुकान का मालिक बताकर बड़ा ऑर्डर दिया।
- 17 सितंबर को जैसे ही प्रमोद मोबाइल डिलीवरी के लिए पहुंचा, सुनील ने अपने साथियों रचित वर्मा और आकाश वर्मा के साथ मिलकर नहर पटरी पर लूट को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी आकाश वर्मा लखनऊ में Rapido चालक है और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी उसी की थी।
पुलिस का बयान
एएसपी नॉर्थ विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में अब धारा 317(2) बीएनएस भी बढ़ाई गई है। साथ ही बरामद मोबाइल और मोटरसाइकिल को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान
यह भी पढ़ें..
-
UP News: उठक-बैठक लगाने से इंकार पर दारोगा ने भाजपा नेता को पीटा, मचा बवाल; अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे भाजपाई
-
UP News: चाची ने 3 साल तक सगे भतीजे से चोरी-छिपे चलाया लव अफेयर, भेद खुलने पर पुलिस स्टेशन में कर ली शादी; सदमे में चाचा, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: बेशकीमती सरकारी ज़मीन कब्ज़ा कर दबंगों ने बनवा डाला स्कूल, मकान और दुकान, शिकायत पर राजस्व विभाग ने शुरू की कार्रवाई
-
Barabanki: युवती ने थाने के गेट पर बनाई रील, वीडियो हटवाने पहुंची पुलिस को चाकू लेकर धमकाया; बोली — “वीडियो नहीं हटाऊंगी, फांसी लगा लूंगी।”
-
Barabanki: छेड़छाड़ और लूट के आरोपी प्रधानाध्यापक पर नहीं हुई कार्रवाई, पीड़िता ने महिला आयोग में लगाई गुहार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















