सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
मसौली पुलिस द्वारा अधिवक्ता पर जानलेवा हमले की घटना के बाद पीड़ित अधिवक्ता पर ही मुकदमा दर्ज किए जाने से नाराज़ अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर पुलिसिया कार्यशैली को लेकर कड़ा ऐतराज जताया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और कार्रवाई न होने तक अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया।
बाराबंकी की तहसील सिरौलीगौसपुर के परिसर में प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने बताया कि बीती 29 जनवरी को मसौली थाने के भोहरा कला निवासी अधिवक्ता अंकुश शुक्ला पर उनके गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया लेकिन मसौली पुलिस ने मनमानी कार्यवाही करते हुए पीड़ित अधिवक्ता पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। जबकि अधिवक्ता के द्वारा जो एप्लीकेशन दी गई उस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के विरोध में लामबंद अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को सिरौलीगौसपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि जब तक पीड़ित अधिवक्ता को न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का कहना है कि जब हम वकीलों के साथ पुलिस इस तरह की करवाई करती है तो आम लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार कैसा होता होगा? वकीलो द्वारा इस मौके पर एसडीएम सिरौलीगौसपुर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शन में बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के उपाध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा, पूर्व महामंत्री राम हृदय यादव, चंद्र प्रकाश वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, आंसू त्रिपाठी, पहलाद कुमार वर्मा, राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार सिंह, अशोक पांडेय, प्रमोद शुक्ला सहित सैकड़ो अधिवक्तागण मौजूद रहे।
देखे वीडियो
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
517
















