Barabanki: पहली ही बारिश ने खोली नवाबगंज नगर पालिका की पोल, कई मोहल्लें पानी-पानी, चेयरमैन पर जनता की अनदेखी का आरोप

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
मौसम की पहली जोरदार बारिश ने ही नवाबगंज नगर पालिका के दावों की पोल खोल दी है। जल निकासी की बदइंतजामी के चलते नगर पालिका क्षेत्र के कई मोहल्ले पानी में डूब गए हैं, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे बुरा हाल विजय नगर क्षेत्र का है, जहां की सड़कें पूरी तरह से पानी में समाकर तालाब में बदल गई हैं।
स्कूली बच्चे और राहगीर परेशान, घरों तक पहुंचना मुश्किल
विजय नगर में जलभराव की समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्थानीय राहगीरों को भी घुटनों तक भरे पानी से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश का पानी सड़कों पर ही जमा हो जाता है और उसे निकालने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

स्थिति तब और बदतर हो जाती है जब नालियों का गंदा पानी विजय नगर से बहकर हजाराबाग तक पहुंच जाता है, जिससे वहां के लोग भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। लोगों के लिए अपने घरों तक पहुंचना भी दुश्वार हो गया है।
चेयरमैन और अधिकारियों पर गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों में नगर पालिका के प्रति भारी रोष है। उनका आरोप है कि नगर पालिका नवाबगंज की चेयरमैन शीला सिंह, जनता की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय अपने चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने में लगी हैं। निवासियों का कहना है कि चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी और सभासद आलोक को इस संबंध में कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारियों द्वारा न तो क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है और न ही जलभराव से राहत दिलवाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है।

रिपोर्ट: मंसूफ अहमद / उस्मान

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!