Barabanki: पत्नी व 5 बच्चों सहित रहस्यमय ढंग से लापता हुआ साहूकारों के कर्ज में डूबा कारोबारी, मचा हड़कंप

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार सुबह सरसों के तेल कारोबारी आजम (32), अपनी पत्नी हाशमी बानो (30) और पांच बच्चों—गुफरान (12), उमेरा (10), हुमैमा (8), अम्मे (3) और उम्मे (1)—के साथ रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। उनका कारखाना और मकान बाहर से बंद मिला, और पिकअप वाहन भी गायब है। हालांकि, दंपती के मोबाइल फोन घर के अंदर ही बिस्तर पर पड़े मिले, जिससे मामला और भी उलझ गया है।
सीसीटीवी में लखनऊ की ओर जाता दिखा परिवार
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि सोमवार रात करीब 9:20 बजे आजम अपने पिकअप वाहन में एक पेट्रोल पंप पर ईंधन डलवाते दिखे। इसके बाद कई कैमरों में उनका वाहन लखनऊ की ओर जाता हुआ दिखाई दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आजम भारी कर्ज में डूबे हुए थे, जिससे उनके लापता होने के पीछे कर्ज का दबाव एक बड़ी वजह मानी जा रही है।
कारखाना बंद देख परिजनों को हुई आशंका
बहरौली निवासी आजम सरसों के तेल का थोक और फुटकर व्यापार करते हैं। उन्होंने गांव के बाहर ही सरसों के तेल का कारखाना लगा रखा है। कारखाने के बगल और ऊपर बने कमरों में वह अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहते थे, जबकि उनके पिता हबीब और भाई गांव के अंदर वाले घर में रहते हैं।
मंगलवार सुबह जब कारखाना बंद मिला तो लोगों ने आजम को फोन मिलाना शुरू किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सूचना मिलने पर पिता हबीब और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कारखाने के गेट पर बाहर से बेलन लगा हुआ था। जब परिजन गेट खोलकर अंदर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला।
आजम और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन उनके कमरे में बिस्तर पर पड़े मिले। कुछ ही देर में आजम के साले वारिस भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी, कर्ज का दबाव मुख्य बिंदु
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। दोनों मोबाइल फोन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। कुर्सी के एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आजम लखनऊ की ओर जाते दिख रहे हैं और पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।
पुलिस की प्रथमदृष्ट्या जांच में सामने आया है कि आजम ने साहूकारों से बड़े पैमाने पर कर्ज ले रखा था। हालांकि, परिजनों ने अभी तक कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी है। पूरे परिवार के अचानक लापता होने से कई सवाल उठ रहे हैं: क्या कर्ज के दबाव में आजम ने खुद ही कहीं छुपने का फैसला किया है, या फिर परिवार पर किसी अनहोनी का खतरा है? पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और रिश्तेदारों से पूछताछ में गहराई से जुटी हुई है। पूरे गांव में इस घटना की व्यापक चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!