Barabanki: नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और अप्राकृतिक दुष्कर्म, सपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि पर संगीन आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सपा नेता और बेलहरा चेयरमैन के प्रतिनिधि अयाज खान और उनके सहयोगी पर नौकरी दिलाने के नाम पर ₹50,000 की धोखाधड़ी और पीड़ित युवक के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने आरोप लगे हैं। स्थानीय थाने पर सुनवाई न होने के बाद अब पीड़ित युवक ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय को शिकायती पत्र देकर न्याय और कार्रवाई की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
एसपी बाराबंकी को दिए शिकायती पत्र में अलीगंज, लखनऊ निवासी पीड़ित युवक ने बताया है कि उसकी मुलाकात दानिश खान पुत्र जलील, निवासी नगर पंचायत बेलहरा, थाना- मोहम्मदपुर खाला, जनपद बाराबंकी से 20 फरवरी 2024 को हुई थी। दानिश खान ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इसके लिए ₹50,000 की मांग की। पीड़ित ने 28 फरवरी 2024 को दानिश खान को ₹50,000 नकद दे दिए।
कुछ समय बीत जाने के बाद भी जब न तो पीड़ित की नौकरी लगी और न ही उसके पैसे वापस मिले, तो उसने दानिश खान से अपने पैसे वापस मांगे। इस पर दानिश खान ने उसे 9 मार्च 2024 की रात 10 बजे अपने फ्लैट पर बुलाया। पीड़ित का आरोप है कि वहां दानिश खान ने उससे कहा कि “तुमने हमको नकद रुपये दिए हैं, तुम्हारे पास पैसा देने का कोई सबूत नहीं है, तुम हमारा कुछ कर भी नहीं सकते हो। यदि नेता बनोगे तो जान से मार देंगे।”
दुष्कर्म और लगातार प्रताड़ना का आरोप
पीड़ित ने आगे बताया कि उसी फ्लैट पर अयाज खान पुत्र सईद खां, निवासी नगर पंचायत बेलहरा, थाना- मोहम्मदपुर खाला, जनपद बाराबंकी भी मौजूद था। अयाज खान ने दानिश खान से कहा कि “इसे पकड़ो, इसके साथ गलत कार्य करो, यह तब न तो पैसा मांगेगा न कहीं बताएगा।” इसके बाद, पीड़ित का आरोप है कि दोनों ने मिलकर जबरन उसके साथ गलत कार्य (दुष्कर्म) किया।
दुष्कर्म की वारदात के बाद आरोपी दानिश खान
पीड़ित ने बताया कि आरोपी लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भंग करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने 11 मई 2025 को संबंधित थाने पर इस घटना की सूचना दी थी, लेकिन अयाज खान के राजनीतिक प्रभाव के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का कहना है कि विपक्षी लगातार उसे डराते-धमकाते हैं और उसे दोबारा शोषण करने की बात करते हैं, जिससे वह काफी दुखी और परेशान है।
अखिलेश यादव के साथ आरोपी अयाज़ खान
अब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि उसे इस गंभीर धोखाधड़ी और दुष्कर्म के मामले में न्याय मिल सके। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!