Barabanki: नूर मोहम्मद इंटर कालेज को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा यंग स्ट्रीम

 

बाराबंकी।
शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार को द्वितीय जिला टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नूर मोहम्मद इंटर कालेज बाराबंकी ओर यंग स्ट्रीम इंटर कालेज की टीमो के बीच खेला गया। जिसमे नूर मोहम्मद इंटर कालेज को 21 रनों से हराकर यंग स्ट्रीम कालेज की टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि डॉ रवि आहूजा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़े :  विवाद शांत कराने पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

उद्घाटन मैच में टॉस जीत कर यंग स्ट्रीम ने पहले पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 8 ओवर में 7 विकट खोकर यंग स्ट्रीम ने 64 रनो का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके शिव ने सबसे ज्यादा 18 रनो का योगदान दिया। जबकि नूर मोहम्मद कालेज की तरफ से अनस ने 2 ओवर में 2 विकेट हासिल किए। वही लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे नूर मोहम्मद इंटर कालेज के बल्लेबाजो का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा और 8 ओवर में 5 विकेट खोकर महज़ 43 रन ही बना सके। इस तरह 21 रन से मैच जीतकर यंग स्ट्रीम की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।
फ़ोटो : शॉट लगाते डॉक्टर रवि आहूजा
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल रहमान लल्लू, असद साज़िद उप सचिव, अजीज अहमद अज्जू, परवेज़, अमीर अली, नेशनल हॉकी खिलाड़ी मुजीब अहमद सिद्दीकी, राष्ट्रीय खिलाड़ी टेनिस बाल क्रिकेट मनीष सिंह, वालीवाल कोच रियाज, सैफ मुख़्तार सद्दू ,चाँद, बाबर, अनस, कामिल रिज़वी, सपा नेता दानिश सिद्दकी, तस्लीमा, चन्दा रानी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: बच्चो के लिए La pino’z pizza से ऑनलाइन आर्डर किया खाने का सामान, पैकट खोलते ही क्यों उड़ गए महिला के होश….देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!