बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के बदोसराय इलाके में नहाते समय एलपीजी गैस गीज़र में तेज़ धमाका हो गया। जिसकी चपेट में आकर पिता-पुत्र बुरी तरह झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि घर में लगे लोहे के खिड़की दरवाजे तक उखड़ गए। धमाके की आवाज़ से गांव में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से झुलसे पिता-पुत्र को परिजन उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर मजरे ददरौली गांव निवासी सुशील यादव (45) मंगलवार की सुबह घर में बने बाथरूम में नहा रहे थे। इसी दौरान बाथरूम में लगे एलपीजी गैस गीज़र में अचानक तेज धमाका हो गया। जिसकी चपेट में आकर सुशील और उनका 15 वर्षीय पुत्र रामदेव गंभीर रूप से झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि घर में लगे लोहे के खिड़की दरवाजे तक उखड़ गए। आवाज़ सुनकर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
660
















