
बाराबंकी-यूपी।
नशे की हालत में तेज रफ्तार में महिंद्रा टीयूवी (XUV) चला रहे युवक ने एक के बाद चार मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बाइक चालक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत टीयूवी चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई कर रही है।
मामला नगर कोतवाली इलाक़े के पटेल तिराहे का है। जहाँ आज गुरुवार की देर शाम तेज़ रफ़्तार से जिलाधिकारी आवास की ओर जा रही एक महिन्द्रा टीयूवी गाड़ी नम्बर UP 32 NW 1851 ने एक के बाद चार बाइकों में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवक घायल हो गए, जिन्हें मौक़े पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। होलिका दहन से पहले हुए इस हादसे से चौराहे पर अफ़रातफ़री मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टीयूवी चालक नशे में धुत था और सही से गाड़ी भी नही चला पा रहा था। वहीं, टक्कर के बाद महिंद्रा टीयूवी का आगे का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी मौके पर बंद हो गई। जिससे पुलिस ने वाहन और चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना करने वाले वाहन को नगर कोतवाली ले जाया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
643
















