Barabanki: नंदलाल के ‘सुल्तान’ ने बढ़ाया जनपद का मान, BTEUP परीक्षा में पूरे प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान!

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (BTEUP) द्वारा 15 जुलाई 2025 को घोषित सम सेमेस्टर/वार्षिक/विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2025 के परिणामों में बाराबंकी के एक होनहार छात्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में अपना और जिले का नाम रोशन किया है। नंदलाल प्रभु देवी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के छात्र मोहम्मद सुल्तान ने फार्मेसी स्ट्रीम की वार्षिक परीक्षा में 83.30% अंक हासिल कर पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जो उनकी कड़ी मेहनत और लगन का प्रमाण है।
संस्था ने मोहम्मद सुल्तान को किया सम्मानित
मोहम्मद सुल्तान की इस शानदार उपलब्धि पर संस्था में खुशी का माहौल है। संस्था के प्रबंधक निदेशक सुशील कुमार ने छात्र मोहम्मद सुल्तान को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर रोहित मोहन ने भी मोहम्मद सुल्तान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता संस्था के अध्यापकों की कड़ी मेहनत और छात्रों की लगन का परिणाम है, जो आज संस्था के छात्रों को तरक्की की राह पर आगे बढ़ा रहा है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेश कुमार, प्रदीप कुमार, सुष दयाल, सुधीर कुमार, अंशुमान वर्मा, वनिता यादव, नीरज वर्मा, शमशाद अली, अजीत कुमार, मोहित सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
परीक्षा परिणाम और टॉपर्स की सूची
प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सम सेमेस्टर परीक्षा में कुल 62.46% छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि वार्षिक परीक्षा में यह प्रतिशत 52.63 रहा।
इंजीनियरिंग स्ट्रीम की सेमेस्टर परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र:
  • प्रथम स्थान: आदेश उपाध्याय (87.65%), राजकीय पॉलिटेक्निक, जौनपुर।
  • द्वितीय स्थान: आशुतोष श्रीवास्तव (86.91%), राजकीय पॉलिटेक्निक, मऊ।
  • तृतीय स्थान: अनुराग पांडे (85.62%), पी.टी. रामाधार जे. तिवारी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक, चंदौली।
फार्मेसी स्ट्रीम की वार्षिक परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र:
  • प्रथम स्थान: कुशाग्र श्रीवास्तव (83.83%), राधा रमण मिश्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, प्रयागराज।
  • द्वितीय स्थान: मोहम्मद सुल्तान (83.30%), नंदलाल प्रभु देवी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट, बाराबंकी।
  • तृतीय स्थान: सूर्यदत्त मिश्रा (82.78%), डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी।
परिषद की परीक्षा समिति ने निर्णय लिया है कि टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और उनके संस्थानों के समर्पण को दर्शाती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!