Barabanki:  दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, चार घायल; एक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर 

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
फतेहपुर तहसील में साढ़ेमऊ बाजार के पास स्थित बड़ी नहर मोड़ पर गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कुल चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, पहली बाइक पर थाना रामपुर मथुरा के इटिया गांव निवासी रेखा (35) और उनके पति निर्देश (41) सवार थे। वे एक धार्मिक कार्यक्रम “धनतिया” में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के घर जा रहे थे। दूसरी बाइक पर बड्डूपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी अशोक कुमार (50) और राम सिंह (48) सवार थे, जो कोटवा धाम की यात्रा पर निकले थे।
अशोक कुमार की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार अशोक कुमार को सिर में गंभीर चोट आई और उनकी नाक से लगातार खून बह रहा था। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए तत्काल सीटी स्कैन की सलाह दी है। रेखा, निर्देश और राम सिंह को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट – हरीश कुमार 

यह भी पढ़ें : Barabanki: OYO होटल के पीछे तड़प-तड़प कर दम तोड़ने वाली युवती की PM रिपोर्ट से और पेचीदा हुआ मामला, 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

यह भी पढ़ें : उद्घाटन से पहले ही बह गई करोड़ों की लागत से बनी सड़क, बारिश ने खोल दी गुणवत्ता की पोल…Video

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!