Barabanki: हाथों में मेहंदी रचाकर दुल्हन करती रही इंतेज़ार, दूल्हे राजा ने बारात लाने से ही कर दिया इंकार! वजह जानने के लिए पढ़े यह ख़ास ख़बर

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में दहेज लोभियों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां ऐन शादी के दिन लड़के वालों ने एक लाख नगद और अपाचे मोटरसाइकिल की डिमाण्ड लड़की के घरवालों से कर दी। लड़की वालों ने जब असमर्थता जताई तो दहेज लोभी बारात ही लेकर नहीं पहुंचे। इसकी वजह से लड़की के घर में तमाम तैयारियां धरी की धरी रह गईं। अब शिकायत के बाद पुलिस ने दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Barabanki: SDM की अगुवाई में बिन्द्रा स्वीट्स समेत कई प्रतिष्ठानों पर FSDA टीम का छापा, बड़े पैमाने पर मिली अनियमितता, इतने कुंतल मिठाईयां कराई गयी नष्ट

बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र के कसरैलाडीह गांव के रहने वाले साहब दीन रावत के घर शुक्रवार को रामनगर थाना क्षेत्र के बिथौरा गांव के लवुकुश पुत्र जगदीश की बारात आनी थी। आरोप है कि शादी की सुबह लड़के वालो ने दहेज में अपाचे मोटरसाइकिल, सोने की चेन और एक लाख रुपये नगद की मांग रख दी। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर लड़के वालों ने दूल्हे की बीमारी बताकर बारात लाने से इनकार कर दिया। 

साहब दीन ने बताया कि उन्होंने महीनों से शादी की तैयारियां की थीं। रिश्तेदार भी घर आ चुके थे, साज-सज्जा और खान-पान की व्यवस्था पूरी थी। बेटी लक्ष्मी के हाथों में मेहंदी भी रच चुकी थी। लेकिन जब बरात नहीं पहुंची तो दुल्हन लक्ष्मी ने भी दूल्हे को फोन मिलाया लेकिन उधर से जवाब मिला कि बीमार हूँ, बारात नहीं ला सकता। यह सुनकर तीन बहनों में सबसे छोटी लक्ष्मी के सपनों का महल एक ही क्षण में ढह गया।

यह भी पढ़ें :  शर्मनाक…..दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ संबंध बनाते कैमरे में क़ैद हुए बीजेपी नेता, राष्ट्रीय महामंत्री पद से बर्खास्त … VIDEO

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
सहाब दीन ने बताया कि जब वो लोग अस्पताल पहुंचे तो लवलेश को एक बेड पर लेटाया गया था। लेकिन उसकी हालत सामान्य थी। सारा ड्रामा इस लिए रचाया गया था ताकि शादी टाली जा सके। इस नाटकीय घटनाक्रम के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। दुसरी तरफ देर रात तक बारात ना पहुंचने पर गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

शनिवार की सुबह लडकी के पिता साहब दीन रावत ने बदोसराय कोतवाली में शिकायती पत्र देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नही बनी। लड़की पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: नशे की हालत में कार चला रहे नाबालिग ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंदा, मौके पर मौत

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!