Barabanki: दुर्व्यवहार और जातिसूचक टिप्पणी से नाराज सभासदों का सामूहिक इस्तीफा, नगर पालिका में मचा हड़कंप

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर पालिका परिषद नवाबगंज में तैनात सहायक अभियंता जियालाल और अवर अभियंता नेहा खान पर जनसमस्या लेकर पहुंचे सभासद के साथ दुर्व्यवहार और जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस घटना से नाराज होकर सभासदों ने चेयरमैन को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है, जिससे नगर पालिका में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, गांधी नगर वार्ड के सभासद ताम ध्वजानंद आज गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे अपने वार्ड की कुछ समस्याएँ लेकर नगर पालिका परिसर स्थित सहायक अभियंता जियालाल के कार्यालय गए थे। सभासद का आरोप है कि जैसे ही उन्होंने अपनी बात रखनी शुरू की, जियालाल और वहां मौजूद अवर अभियंता नेहा खान भड़क गई और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जातिसूचक टिप्पणी करने लगे।
जब ताम ध्वजानंद के साथ मौजूद सभासद प्रतिनिधि नईम ने इसका विरोध किया, तो उन्हें भी अपमानित कर कमरे से बाहर निकाल दिया गया। पीड़ित सभासद का यह भी आरोप है कि अवर अभियंता नेहा खान ने उन्हें FIR दर्ज कराने की धमकी भी दी।

सभासदों में आक्रोश, सामूहिक इस्तीफा देकर धरना प्रदर्शन
इस घटना की सूचना जब अन्य सभासदों को मिली तो उनमें आक्रोश फैल गया। नाराज सभासदों ने सभासद संघ के अध्यक्ष सुशील गुप्ता के नेतृत्व में एक आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने आरोपी सहायक अभियंता जियालाल और अवर अभियंता नेहा खान के खिलाफ निलंबन सहित कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सभासदों के प्रदर्शन की भनक लगते ही चेयरमैन शीला सिंह के पति सुरेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित सभासदों को मनाने का प्रयास करने लगे। हालांकि, चेयरमैन शीला सिंह के मौके पर न आने से सभासदों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आक्रोशित सभासदों ने चेयरमैन शीला सिंह के कार्यालय के बाहर सामूहिक इस्तीफा देते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

इस्तीफा देने वालों में उपाध्यक्ष आलोक वर्मा, महामंत्री ताज बाबा राईन, मंत्री अश्वनी शर्मा शिवा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फैसल सहित सादिक हुसैन, पंकज मिश्रा, सविता कुमारी, मुक्ता सिंह, पुष्पलता वर्मा, गुलशन जहां, फूलमती, मोहम्मद इरफान, आशीष कुमार, शिव कुमार, ताम ध्वजानंद और अन्य सभी सभासद शामिल रहे।
इस घटना से नगर पालिका के कामकाज पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है, और देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / आसिफ हुसैन 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!