Barabanki: दिल्ली अयोध्या एक्सप्रेस में बम की सूचना निकली अफवाह, अधिकारियों ने ली राहत की सांस, सघन चेकिंग के बाद गंतव्य को रवाना की गई ट्रेन

 


बाराबंकी-यूपी।
14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में ट्रेन को बाराबंकी जंक्शन पर रोककर पुलिस व सेना के जवानों ने ट्रेन सभी कोचों में सघन चेकिंग की। लगभग सवा दो घंटे से ज्यादा समय तक चले सर्च ऑपरेशन में बम की सूचना अफवाह पायी गयी। जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली और आरपीएफ से क्लीयरेंस मिलने के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

Barabanki: चेयरमैन बेलहरा शबाना बेगम के पति व देवर के ख़िलाफ़ चोरी का मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अयोध्या कैंट से दिल्ली जा रही 14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस के एस 8 कोच के टॉयलेट में लघुशंका करने गए एक यात्री की नज़र जब टॉयलेट की दीवार पर ब्लैक कलर के मार्कर पेन से लिखी इबारत पर पड़ी तो उसके होश फ़ाख्ता हो गए। दीवार पर ट्रेन में आरडीएक्स होने और लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन को उड़ा दिए जाने की बात लिखी थी। इसके साथ ही 7 मार्च की तारीख डालकर यह भी लिखा गया था कि “मेरे दोस्त मैं मजबूर हूँ, इसे फेक न समझे, इस दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस को बता दो या 139 पर फोन कर दो, वरना हज़ारों जाने चली जाएंगी। इसी के साथ यह भी बताया गया कि बम को ट्रेन के एस 4 , एस 5 में डफल बैग में रखा गया है।” इस इबारत के नीचे अब्दुल अंसारी आतंकवादी मुरादाबाद लिखा हुआ था।

Barabanki: महिला पुलिसकर्मी ने कराई पुलिस महकमे की फ़ज़ीहत, ग़रीब ऑटो चालक को दिखाई वर्दी की हनक, नही दिए किराए के पैसे, मुफ़्तख़ोरी का वीडियो हुआ वायरल… VIDEO

ट्रेन में बम होने की जानकारी होते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी तो अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए। देर शाम 7 बजकर 5 मिनट पर ट्रेन के बाराबंकी जंक्शन पहुंचते ही ट्रेन को खाली करवाकर सेना की बम डिस्पोजल यूनिट के जवानो ने एस 4 व एस 5 समेत सारे कोचों की सघन चेकिंग की। लगभग सवा दो घंटे से ज्यादा देर चले सर्च ऑपरेशन के बाद ट्रेन में बम की सूचना अफवाह पायी गयी। जिसके बाद आरपीएफ से क्लीयरेंस मिलने के बाद रात 9 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। वही आरपीएफ मामले की जांच करते हुए बम की धमकी देने वाले शरारती तत्वों के बारे में पता लगाने के प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  Barabanki: अवैध प्लाटिंग करने वालो की आयी शामत, डीएम शशांक त्रिपाठी ने अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!