Barabanki: दिनदहाड़े ई-रिक्शा सवार महिला को बदमाशों ने बनाया शिकार, सोने की चेन लूटकर हुए फरार

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। महिला ई-रिक्शा में बैठकर अपने घर जा रही थीं। पुलिस ने महिला के दामाद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी योगेश मौर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी सास सरला मौर्या (पत्नी शिवजी मौर्या, निवासी गाऊहाट, जिला उधमसिंह नगर, उत्तराखंड) उनके घर घूमने आई थीं। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे सरला मौर्या पल्हरी चौराहे से ई-रिक्शा द्वारा आवास विकास स्थित घर वापस आ रही थीं। तभी रास्ते में फाउंडेशन स्कूल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए।

शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाल रामकिशन राणा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार

और पढ़ें

error: Content is protected !!