Barabanki: तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रा को मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर, चालक फरार

Barabanki

बाराबंकी के मसौली में तेज रफ्तार कार ने 15 वर्षीय स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी, हालत गंभीर। चालक फरार, पुलिस ने कार को कब्जे में लिया।

बाराबंकी

मसौली, बाराबंकी।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रही 15 वर्षीय छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, थाना मसौली क्षेत्र के ग्राम किन्हौली निवासी बृजेश यादव की बेटी अर्पिता यादव (15)  बिंदौरा स्थित विद्यालय की छात्रा है। मंगलवार को वो रोज़ाना की तरह साइकिल से स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह बिंदौरा गांव के पास लखनऊ- गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची, एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।

Barabanki: तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रा को मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर, चालक फरार

टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी बड़ागांव ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

पुलिस ने कार को किया सीज, चालक की तलाश जारी

हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

बाराबंकी

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!