Barabanki: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मां-बेटे को रौंदा, वृद्ध मां गंभीर रूप से घायल; जिला अस्पताल रेफर

Barabanki: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मां-बेटे को रौंदा, वृद्धा गंभीर रूप से घायल; जिला अस्पताल रेफर

Barabanki

फतेहपुर के भुनड़वा गांव के पास हुआ हादसा, बेटे को मामूली चोटें; ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में साइकिल सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मां को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। यह घटना तहसील फतेहपुर के अंतर्गत भुनड़वा गांव के पास हुई।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, सीतापुर जनपद के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के मीरानगर गांव निवासी जोहरा (65 वर्ष) अपने बेटे नसरुद्दीन के साथ साइकिल से तहसील फतेहपुर जा रही थीं। मंगलवार शाम करीब 6 बजे जब वे भुनड़वा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटे दोनों साइकिल से उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने की मदद, वृद्धा को गंभीर चोटें
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने बिना देर किए 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर पहुंचाया गया।
Barabanki: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मां-बेटे को रौंदा, वृद्धा गंभीर रूप से घायल; जिला अस्पताल रेफर
सीएचसी फतेहपुर में डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि वृद्धा जोहरा को गंभीर चोटें आई हैं। उनके दोनों हाथों की हड्डियां टूट गई हैं और सिर में भी गहरी चोट लगी है। वहीं, बेटे नसरुद्दीन को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज सीएचसी में ही किया गया।
बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर
जोहरा की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए तुरंत बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जोहरा को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति पर डॉक्टर्स की टीम लगातार नजर रखे हुए है। प्राथमिक उपचार के बाद नसरुद्दीन को घर भेज दिया गया।
इस घटना के बाद इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन घटना की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: हरीश कुमार

यह भी पढ़ें..

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

#बाराबंकी, #फतेहपुर, #सड़क हादसा, #कार दुर्घटना, #साइकिल सवार, #घायल, #वृद्धा, #जिला अस्पताल रेफर, #भुनड़वा गांव, #सड़क सुरक्षा, #इमरजेंसी, #उत्तर प्रदेश समाचार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!