Barabanki: तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौक़े पर दर्दनाक मौत, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ट्रक ड्राइवर को पीटा

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंद डाला। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद उग्र भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक को रोककर ड्राइवर की पिटाई कर उसके कपडे फाड़ दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ड्राइवर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर कोतवाली ले गई। परिजनों की तहरीर पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

Barabanki: तेज़ रफ़्तार बनी दर्दनाक हादसे का सबब, अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी बाइक, 30 साल के युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज निवासी मुराद अली (65 वर्ष) पुत्र हाजी इस्माइल लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर स्थित अशोक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के गेट के पास बाबा बस सर्विस एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट चलाते थे। शनिवार करीब 12:30 बजे ट्रांसपोर्ट से साइकिल लेकर निकले ही थे तभी पीछे से आ रही कोको कोला कम्पनी की ट्रक नम्बर UP 78 DT 5345 ने उन्हें रौंद दिया। जिससे सिर पर पहिया चढ़ जाने से घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और भाग रहे ट्रक का पीछा कर ड्राइवर को पकड़कर घटनास्थल पर ले आए।

लोगो का आक्रोश देखते हुए कुछ लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ड्राइवर गौरव पाल निवासी भिठूर कानपुर को एक दुकान में बैठाकर पुलिस के आने तक बंद रखा। ओदार चौकी इंचार्ज श्रीकांत शर्मा के आने पर शटर खोला गया। उसके बाद दो कांस्टेबल ड्राइवर को बाइक पर बैठाकर थाने ले जाने तो उसी दौरान लोगों ने ड्राइवर पर हमला बोलकर उसे बाइक समेत नीचे गिरा दिया। उसके बाद लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर उसके कपड़े तक फाड़ डाले।काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी उसे वहां से बचाकर निकालने में कामयाब हुए।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: महिला दरोगा को दिखाई अश्लील फ़िल्म, फिर मुंह दबाकर किया रेप का प्रयास, पुलिस ने आरोपी दरोगा को दौड़ाकर किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
मौक़े पर पहुंची कुर्सी और घुंघटेर थानो की पुलिस फोर्स ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर सड़क जाम खुलवाया। इसके बाद नायब तहसीलदार फतेहपुर, क्षेत्रीय लेखपाल प्रिंस शर्मा की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – शादाब

यह भी पढ़े :  UP NEWS: बेटे की लाश देख ट्रेन के आगे कूदी मां, छह महीने पहले पिता की भी हो चुकी है माैत, एक साथ उठीं मां-बेटे की अर्थियां, मचा कोहराम  

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!