Barabanki:
बाराबंकी में क्वानटम लाइब्रेरी में दलित छात्र के साथ जातिगत भेदभाव का मामला। उच्च जाति के युवकों ने छात्र का टिफिन फेंका, गालियां दीं और मारपीट की। पढ़ें पूरी खबर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले से जातिगत भेदभाव और छुआछूत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मसौली थाना क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे एक दलित छात्र को सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया गया क्योंकि वह उच्च जाति के छात्रों के साथ बैठकर खाना खा रहा था। मामला न केवल सामाजिक भेदभाव की गहरी जड़ों को उजागर करता है, बल्कि दलित छात्रों के लिए शिक्षा के रास्ते में मौजूद कठिनाइयों को भी सामने लाता है।
क्या है पूरा मामला?
ढफ़ालिनपुरवा गांव निवासी अनुसूचित जाति के छात्र उदयभान ‘निर्मल’ यूपी एसआई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वह मसौली चौराहे पर स्थित क्वानटम लाइब्रेरी में पढ़ाई करने जाते हैं। रविवार दोपहर करीब 2 बजे जब उन्होंने अपना टिफिन मेज पर रखा और लंच शुरू किया, तभी साथ में पढ़ रहे प्रदुम शुक्ला, निवासी मलौली गांव, ने जातिगत भेदभाव दिखाते हुए उनका टिफिन दूर फेंक दिया।
आरोप है कि प्रदुम ने जातिसूचक टिप्पणी करते हुए कहा—
“तुम नीच जाति के हो, हमारे साथ बैठकर खाना नहीं खा सकते।”
विरोध करने पर हमला
उदयभान के विरोध करने पर प्रदुम ने न केवल जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं, उसने फोन करके अपने साथी अंशिक शुक्ला और तीन अन्य अज्ञात युवकों को भी बुला लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर छात्र की पिटाई की और अपमानित किया।
पीड़ित छात्र ने बताया कि आरोपियों ने यह तक कहा—
“तुम्हारी जाति का काम जूते-चप्पल की मरम्मत करना है, पढ़ाई-लिखाई नहीं।”
जान से मारने की धमकी
पीड़ित उदयभान का कहना है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे और उसके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
सामाजिक सवाल खड़े करता है यह मामला
यह घटना न सिर्फ छुआछूत और जातिगत भेदभाव की समस्या को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि शिक्षा जैसी संवेदनशील जगहों पर भी दलित छात्रों को बराबरी का हक़ हासिल नहीं है।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
पीड़ित छात्र और उनके परिजनों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: “चौकी को दलालों का अड्डा बना दिए हो, पूरी चौकी सस्पेंड करा दूंगा” — जाने अपनी ही पुलिस के ख़िलाफ़ क्यों फूटा BJP विधायक का गुस्सा
-
UP News: उठक-बैठक लगाने से इंकार पर दारोगा ने भाजपा नेता को पीटा, मचा बवाल; अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे भाजपाई
-
Barabanki: बेशकीमती सरकारी ज़मीन कब्ज़ा कर दबंगों ने बनवा डाला स्कूल, मकान और दुकान, शिकायत पर राजस्व विभाग ने शुरू की कार्रवाई
-
UP News: चाची ने 3 साल तक सगे भतीजे से चोरी-छिपे चलाया लव अफेयर, भेद खुलने पर पुलिस स्टेशन में कर ली शादी; सदमे में चाचा, पढ़ें पूरा मामला
-
Barabanki: पूर्व सभासद और गुर्गों ने ई-रिक्शा चालक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाक़े में दहशत, नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठें सवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

















