Barabanki:
बाराबंकी के मसौली क्षेत्र में डीजे की सनक और दहेज की मांग ने बेटी की शादी तोड़ दी। बराती डीजे बंद करने की गुहार पर भड़क गए और बिना दुल्हन के बारात वापस लौट गई। पिता ने थाने में दी तहरीर।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के मसौली थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक हैरान और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां डीजे की सनक और दहेज की लालच ने एक मासूम बेटी की ज़िंदगी बर्बाद कर दिया। बारात आई तो थी खुशियों का संदेश लेकर, लेकिन बरातियों की हठधर्मिता और दहेजखोरी ने डोली उठने से पहले ही दुल्हन की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योरी निवासी राजेश की बेटी पूजा की शादी बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम तूलीपुर निवासी राजू के पुत्र सूरज के साथ तय हुई थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार शाम पूजा की बारात आई थी।
दुल्हन पूजा के परिवार में पहले से ही मातम पसरा था — पांच दिन पहले दुल्हन की दादी प्रेमा (50) की बीमारी से मौत हो चुकी थी, और शादी के दिन ही दुल्हन के 15 वर्षीय चचेरे भाई की मौत से घर में शोक का माहौल था।

इसके बावजूद, तय तिथि पर बारात आई और द्वारचार का कार्यक्रम पूरा हुआ। लेकिन इसके बाद बरातियों ने डीजे पर तेज आवाज में गाने बजाने की जिद कर दी।
दुल्हन के पिता की गुहार पर भड़के बाराती
दुल्हन के पिता राजेश ने घर में हुई जवान मौत का हवाला देते हुए डीजे बंद करने की विनती की। लेकिन नशे में धुत बराती नहीं माने और उत्पात मचाने लगे। वाद-विवाद बढ़ने पर बरातियों ने दहेज में ₹50,000 नगद और सोने की चेन की मांग रख दी। जब मांग पूरी नहीं हुई, तो वे बिना दुल्हन के बारात वापस लेकर चले गए।

शोक और अपमान से टूटा परिवार
पहले दादी की मौत, फिर शादी के दिन चचेरे भाई की मृत्यु और अब शादी टूटने का सदमा — तीन झटकों ने परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया। घर में शादी की खुशियों की जगह अब मातम और आंसुओं का सन्नाटा पसरा है।

थाने में दी गई तहरीर
सोमवार की देर शाम, दुल्हन के पिता राजेश ने मसौली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समाज में उठ रहे सवाल
यह घटना न केवल दहेज प्रथा की कड़वी सच्चाई को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि किस तरह संवेदनहीनता और दिखावे की संस्कृति समाज को भीतर से खोखला कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद / नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक नीरज जैन ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, हुई मौत, मौके से 3 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद
-
IT प्रोफेशनल की संदिग्ध मौत: इंस्टाग्राम पर पोस्ट सुसाइड नोट में RSS-BJP से जुड़े ‘NM’ नाम के व्यक्ति समेत कई अन्य पर यौन शोषण का आरोप
-
Barabanki: फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से मचा बवाल — मामले का संज्ञान लेकर जांच में जुटी पुलिस
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















