
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
त्रिवेदीगंज ब्लॉक की रामनगर पंचायत के ज्ञानमतीखेड़ा गांव में तालाब की जमीन पर दोबारा अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। गांव के इंद्र बहादुर सिंह ने उप जिलाधिकारी, हैदरगढ़ से इस संबंध में शिकायत की है और उचित कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता इंद्र बहादुर ने बताया कि ज्ञानमतीखेड़ा गांव की गाटा संख्या 195 राजस्व अभिलेखों में तालाब के नाम दर्ज है। इसके बावजूद, गांव के बाबू पुत्र ईदू और देवी दयाल सिंह पुत्र राम नरेश इस सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर कृषि कार्य कर रहे हैं।
इंद्र बहादुर ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि दो साल पहले लेखपाल ने इसी गाटा संख्या को अतिक्रमण से मुक्त कराया था। लेकिन, दबंगों ने एक बार फिर तालाब की जमीन पर कब्जा कर धान की फसल लगा दी है।

प्रशासन की भूमिका पर सवाल
एक तरफ जहां जिले के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी मीटिंगों में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने के कड़े निर्देश दे रहे है वही जमीनी स्तर पर उनके यह कड़े आदेश दम तोड़ते दिखाई पड़ रहे है। अब देखना यह होगा कि प्रशासनिक अधिकारी इस शिकायत पर कितनी जल्दी संज्ञान लेते हैं और तालाब की जमीन से यह अवैध कब्जा कब तक हटवाते हैं। यह घटना सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकने के प्रशासन के प्रयासों पर भी सवाल खड़ा करती है।
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: 11वीं की छात्रा की रहस्यमय मौत, क्लासरूम में अचानक हुई थी बेहोश; कुछ ही हफ्तों में घटी दूसरी घटना ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंताएं
-
UP News: छात्रा के प्राइवेट पार्ट टच करने वाले डिलीवरी बॉय का ‘एनकाउंटर’, 48 घंटे में 50 CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंची पुलिस
-
UP News: दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण, सड़क किनारे खड़े युवक को जबरन उठा लें गए बलेनो सवार बदमाश, CCTV फुटेज वायरल… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
445
















