
बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। घर के बाहर खेल रही बच्ची को गांव का ही एक 40 वर्षीय व्यक्ति टॉफी दिलाने के बहाने एकान्त में ले गया और जबरन दुष्कर्म कर डाला। बच्ची की चीखें सुनकर मौक़े पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता को गंभीर हालत में सीएचसी से ज़िला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक लोनी कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पांच साल की पीड़िता गुरुवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव का ही रहने वाला 40 वर्षीय सुधीर कुमार टॉफी दिलाने के बहाने उसे घर से करीब 100 मीटर दूर एकान्त में ले गया और जबरन दुष्कर्म कर डाला। मासूम बच्ची की चीखें सुनकर दौड़े गांव वालों ने आरोपी सुधीर कुमार को पकड़ लिया और मौक़े पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। ख़ून से लथपथ बच्ची को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे ज़िला अस्पताल रेफर किया गया है। वही पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुधीर कुमार के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
888
















