Barabanki: ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर बजरंग बली की पूजा अर्चना में डूबे रहे भक्तगण, ज़िले भर में विशाल भंडारों का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं में वितरित किया गया प्रसाद

 


बाराबंकी-यूपी।
ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल के शुभ अवसर पर पूरे जनपद में जगह-जगह विशाल भंडारों का आयोजन किया गया। भंडारा आयोजकों द्वारा श्रद्धा भाव से हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बजरंग बली के भक्तों को प्रसाद के तौर पर पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल और बूंदी का वितरण किया गया।

बॉयफ्रेंड के महंगे शौक़ पूरे करने के लिए गर्लफ्रैंड बनी चोर, चोरी कर दिलाई 1.27 लाख की बाइक, यूपी के इस ज़िले से सामने आई अजब प्रेम की गजब कहानी

विकास भवन रोड स्थित प्रिंट मीडिया कार्यालय पर पत्रकार मनीष सिंह द्वारा आयोजित विशाल भंडारे का वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री कर्रा द्वारा हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। उन्होंने श्रद्धा भाव से हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और मंगलमय आयोजन के लिए मंगल कामनाएं कीं। पूजा के उपरांत भंडारे की शुरुआत हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को छोला, चावल और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर राकेश कर्रा ने कहा कि, “ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार का विशेष धार्मिक महत्व होता है। इस दिन सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह दिन श्रद्धा और सेवा का प्रतीक है।पूरे आयोजन में भक्ति, सेवा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। आयोजक मनीष सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इसी कड़ी में श्री समर्थ जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी की समाधि पर चादर परसाद चढ़ा कर मनोवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। कोटवाधाम मन्दिर क्षेत्र समेत आस पास कई जगह भंडारों का आयोजन कर पूड़ी-सब्जी, चावल-कढ़ी, बूँदी शरबत, खीर-पूड़ी आदि का प्रसाद वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: घर से 5 लाख रुपए लेकर मुस्लिम युवक के साथ फरार हुई किशोरी, स्कूल के लिए निकली 13 वर्षीय छात्रा भी हुई लापता, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
कोटवाधाम पेट्रोल पंप के पास अनिल यादव सरिया सीमेंट मौरंग वाले की दुकान पर, बरोलिया में हनुमान मंदिर के पास, सिरौली गौसपुर तहसील मुख्य गेट पर लवलेश शाहू, आनंद शाहू, सनत शाहू व रानीकटरा में सुधाकर साहू, ननकऊ साहू, रवि साहू, क़स्बा बदोसरांय में यश प्रताप सिंह, दीपक मिश्रा, संदीप मौर्या आदि द्वारा विशाल भण्डारा किया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इसी क्रम में रामनगर तहसील के त्रिलोकपुर गांव में गुप्ता मेडिकल स्टोर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ व्यापार मंडल के महामंत्री राजन गुप्ता ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माला अर्पित कर किया। उन्होंने पक्का तालाब हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और हनुमान जी को भोग लगाया।

यह भी पढ़ें :  बॉयफ्रेंड के महंगे शौक़ पूरे करने के लिए गर्लफ्रैंड बनी चोर, चोरी कर दिलाई 1.27 लाख की बाइक, यूपी के इस ज़िले से सामने आई अजब प्रेम की गजब कहानी

कार्यक्रम में कन्याओं को प्रसाद और दक्षिणा दी गई। इसके बाद भंडारे में छोला-चावल का वितरण शुरू किया गया। प्रसाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर सुदीप गुप्ता, चंदन गुप्ता और सक्षम समेत कई भक्त मौजूद रहे। गुप्ता मार्केट के बीच बाजार में आयोजित इस भंडारे में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को मसौली इलाक़े के हनुमान मंदिरो एवं प्रतिष्ठानो पर जगह जगह भंडारे का आयोजन कर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। “कलयुग में एक हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना” जैसे भक्तिमय गीतों के साथ मंगलवार को समूचा क्षेत्र बजरंग बली की पूजा अर्चना में डूबा रहा। हनुमान जी की कृपा पाने के लिये सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ और फिर हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें :  बाबू…तुम्हारा नहीं तो और किसी का भी नहीं: गर्लफ्रैंड के साथ रील पोस्ट कर भाजपा नेता ने कर लिया सुसाइड, 10 दिन पहले हुई थी शादी

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
ग्राम बड़ागांव स्थित कायस्थ समाज द्वारा आयोजित विशाल भंडारे मे सैकड़ो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौक़े पर सुबोध कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, प्रदीप वर्मा, पंकज वर्मा, मास्टर सुरजन यादव, मतीन अंसारी, राकेश कश्यप, संदीप कुमार गुप्ता, अरुण कुमार नाग सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / आफ़ताब अहमद / मोनू सिंह यादव, नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें :  Gonda: महिला को ‘जादू की झप्पी’ देते भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल, पार्टी ने थमाई नोटिस, 7 दिन में मांगा स्पष्टीकरण…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!